- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs Thailand 1st Semi Final Update; Women Asia Cup 2022 | Harmanpreet Kaur Shafali Verma Smriti Mandhana
ढाका5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विमेंस एशिया कप के खेले गए सेमीफाइनल में भारत ने थाईलैंड को 74 रनों से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। थाईलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बना सकी। शेफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
शेफाली ने भारत को दी अच्छी शुरुआत
ओपनर शेफाली वर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 38 रन बनाए। मंधाना 4.2 ओवर में 13 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं भारत ने पावर प्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए। शेफाली ने तेज पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों पर 1 छक्का और 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। शेफाली को टिपोच ने चेईवेई के हाथों कैच कराया। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों का सामना कर 36 रन बनाए।
फनिता माया ने 1 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट लिए।
वहीं भूटान की ओर से नताया बूचाथम ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिए। फनिता माया ने 1 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट लिए।
भूटान की खराब शुरुआत
149 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भूटान टीम की शुरुआत खराब रही। 26 रन पर ही उसके 4 विकेट गिर गए। 7 रन पर ही ओपनर नानपट कोंचारोएनकी दीप्ति शर्मा की गेंद पर शेफाली वर्मा को कैच थमा कर पवेलियन लौट गईं। नानपट ने 10 गेंदों पर 5 रन बनाए। दूसरी ओपनर नाथकन चेंथम भी 9 गेंदों पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं राजेश्वरी गायवाड़ ने 4ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए।
भूटान की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
भूटान (प्लेइंग XI)
नानपट कोंचारोएनकी (विकेटकीपर), नाथकन चेंथम, नारुएमोल चेईवेई (कप्तान), चनिंदा सथिरुआंग, रोसेनान नोह, फनिता माया, सोरनारिन टिप्पोच, नताया बूचाथम, ओनिचा कामचोमफू, थिपाचा पुथावोंग, नानिता बूंसाखम.
भारत (प्लेइंग XI)
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़.
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.