- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ross Taylor Completes 18,000 International Runs, 3rd Highest Amongst Active Cricketers; Williamson Record | India Vs New Zealand WTC Final
साउथैम्पटन2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रॉस टेलर WTC फाइनल की पहली पारी में 11 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन ने उनका शानदार कैच पकड़ा।
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भले ही कुछ खास न कर सकें हो। पर उन्होंने एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले एक्टिव क्रिकेटर्स में तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे आगे विराट कोहली और क्रिस गेल हैं।
सचिन तेंदुलकर के नाम है रिकॉर्ड
रॉस टेलर ने अब तक टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट मिलाकर 443 मैच में 18007 रन बनाए हैं। इसमें 40 शतक और 93 फिफ्टी शामिल है। ओवरऑल वे यह कारनामा करने वाले 17वें बैट्समैन हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है।
विराट और गेल दो और एक्टिव क्रिकेटर्स
सचिन ने 664 इंटरनेशनल मैच में 34,357 रन बनाए थे। इसमें 100 सेंचुरी और 164 फिफ्टी शामिल है। एक्टिव क्रिकेटर्स में विराट ने 436 मैच में 22,862 रन बनाए हैं। इसमें 70 सेंचुरी और 115 फिफ्टी शामिल है। वहीं, गेल ने 465 मैच में 19,350 रन बनाए हैं। इसमें 42 सेंचुरी और 150 फिफ्टी शामिल है।
विलियम्सन ने फ्लेमिंग का रिकॉर्ड तोड़ा
टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 108 टेस्ट खेले हैं। इसमें उन्होंने सबसे ज्यादा 7517 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 233 वनडे और 102 टी-20 भी खेला है। वहीं, विलियम्सन टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कीवी कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का रिकॉर्ड तोड़ा।
भारत ने न्यूजीलैंड को 249 रन पर ऑलआउट कर दिया। वहीं, भारत ने अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए थे। इस लिहाज से कीवी टीम ने 32 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। दूसरी पारी में भारत को अब 32 रन की लीड हासिल है। विराट कोहली 8 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर नाबाद हैं।
वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन डेवोन कॉनवे ने बनाया। वे 54 रन बनाकर आउट हुए। टेलर ने 11 रन बनाए। विलियम्सन 49 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन ने उनका शानदार कैच लपका। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, ईशांत को 3, अश्विन को 2 और रविंद्र जडेजा को 1 विकेट मिला।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.