- Hindi News
- International
- Pakistan Commonwealth Games | Suleman Baloch And Nazeerullah The 2 Pakistan Boxers Missing In UK After Commonwealth Games
लंदन2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कॉमनवेल्थ में हिस्सा लेने गए पाकिस्तानी खिलाड़ियों के दल में से दो बॉक्सर गायब हो गए हैं। इसके बाद बॉक्सिंग फेडरेशन इनका पता लगाने में जुट गया है। अब तक इन प्लेयर्स का पता नहीं लगा है। गायब हुए दोनों बॉक्सर्स को खेलों में कोई मेडल नहीं मिला था। माना जा रहा है कि ये दोनों प्लेयर्स किसी यूरोपीय देश में सुरक्षित भविष्य तलाश करने के लिए गायब हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी खिलाड़ी गायब हुए हैं, इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
कौन हैं दोनों बॉक्सर
‘द डेली पाकिस्तान’ के मुताबिक, गायब होने वाले दोनों बॉक्सर के नाम सुलेमान बलोच और नजीरउल्ला हैं। यह दोनों तब गायब हुए जब बाकी खिलाड़ी टीम बस में सवार होने के लिए जा रहे थे। इसके बाद सभी प्लेयर्स को इस्लामाबाद की फ्लाइट में बैठना था। इन दोनों के ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स पाकिस्तानी अफसरों के पास ही हैं। इस बारे में ब्रिटिश सरकार को जानकारी दी गई है। फिलहाल, ब्रिटेन की तरफ से इस बारे में पाकिस्तान से संपर्क नहीं किया गया है। माना जा रहा कि यह दोनों फिलहाल, बर्मिंघम में ही कहीं छिपे हो सकते हैं।
गायब होने वाले दोनों बॉक्सर के नाम सुलेमान बलोच (दाएं) और नजीरउल्ला (बाएं) हैं। यह दोनों तब गायब हुए जब बाकी खिलाड़ी टीम बस में सवार होने के लिए जा रहे थे।
जांच कमेटी के हवाले केस
पाकिस्तान ओलिंपिक एसोसिएशन ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। अब इस मामले की जांच के लिए चार मेंबर्स की एक स्पेशल कमेटी बनाई गई है। यह इन एथलीट्स के सभी ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा कि ब्रिटेन में इनके कोई रिश्तेदार तो नहीं रहते।
पाकिस्तान के एक अफसर ने कहा- इस मामले से देश की इज्जत पर आंच आ रही है। हमारी कोशिश है कि ब्रिटेन सरकार से मदद लेकर इन लोगों का जल्द से जल्द पता लगाया जाए। दोनों ही बॉक्सर ने हाल में खत्म हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में कोई मेडल नहीं जीता।
भारत ने 10 बार हराया
भारत-पाक मुकाबले अक्सर ही हाईवोल्टेज रहते हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी जब दोनों देशों के खिलाड़ी आमने-सामने हुए, तो पूरी दुनिया की नजर इनके ही मुकाबलों पर थी। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान को हराया, बल्कि अलग-अलग मुकाबलों में कुल मिलाकर 10 दफा मात दी।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.