- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Sri Lanka Defeated Australia By Innings And 39 Runs In Second Test Jayasuriya Took 12 Wickets In Debut Match
गॉलएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रभात जयसूर्या श्रीलंका के नए क्रिकेटिंग हीरो के तौर पर सामने आए। उन्होंने डेब्यू टेस्ट में 12 विकेट लिए।
युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रभात जयसूर्या की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 39 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। श्रीलंका ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को पारी के अंतर से हराया है। राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता से गुजर रहे श्रीलंका के लिए यह जीत काफी राहत देने वाली खबर है। श्रीलंका के राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए हैं। देश में महंगाई चरम पर है। ऐसे में वहां के क्रिकेटर्स ने अपने देशवासियों के लिए खुशी के कुछ पल मुहैया कराए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने दिनेश चांदीमल (206) के दोहरे शतक की मदद से 554 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 151 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। प्रभात जयसूर्या ने 59 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में भी 6 विकेट लिए थे।
डेविड वार्नर 24 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 5 बल्लेबाज डबल फिगर में नहीं पहुंच सके।
ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज डबल फिगर में नहीं पहुंचे
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज श्रीलंकाई फिरकी का सामना नहीं कर सका। पांच कंगारू बल्लेबाज डबल फिगर में भी नहीं पहुंच सके। सबसे ज्यादा 32 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 29, डेविड वार्नर ने 24 और कैमरून ग्रीन ने 23 रन बनाए। पहली पारी में शतक जमाने वाले स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले आउट हुए।
जयसूर्या ने जयविक्रमा का रिकॉर्ड तोड़ा
प्रभात जयसूर्या डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने प्रवीण जयविक्रमा का रिकॉर्ड तोड़ा। जयविक्रमा ने 2020-21 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 11 विकेट लिए थे। इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के नरेंद्र हिरवानी और ऑस्ट्रेलिया के बॉब मैसी के नाम है। इन दोनों ने अपने-अपने डेब्यू टेस्ट में 16-16 विकेट लिए थे।
श्रीलंकाई बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने इस टेस्ट में करियर का पहला दोहरा शतक जमाया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार
ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के ताजा साइकिल में पहली बार कोई टेस्ट मैच हारी है। इससे पहले टीम ने 9 टेस्ट खेले थे जिसमें उसे में 6 में जीत मिली थी और 3 मुकाबले ड्रॉ रहे थे।
नंबर-2 पर फिसला ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका हुआ नंबर-1
अब ऑस्ट्रेलिया WTC पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान से फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गया है। उसके 70% पॉइंट्स हैं। साउथ अफ्रीका 71.43% पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर आ गया है। पाकिस्तान 52.38% पॉइंट्स के साथ तीसरे और भारत 52.08% पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.