- Hindi News
- Sports
- Saurabh Chaudhary Esha Singh Wins Gold Medal In ISSF Junior World Championship
जर्मनी18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जर्मनी में चल रही जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप में सौरभ चौधरी ने ईशा सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। साथ ही इस इवेंट का सिल्वर मेडल भी भारतीय जोड़ी पलक और सरबजोत सिंह ने जीता। इसके अलावा 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में भी रमिता और पार्थ मखीजा की जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीता। इस जोड़ी को जूलिया पिओत्रोव्स्का और विक्टर सजदक की पोलैंड की जोड़ी से 13-17 से हार का सामना करना पड़ा।
10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में भी रमिता और पार्थ मखीजा की जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीता।
आर्य वंश पाठक ट्रैप में नौवें स्थान पर रहे
जूनियर पुरुष ट्रैप में तीन निशानेबाजों आर्य वंश पाठक, विवान कपूर और शारदुल विहान ने 118, 118 और 117 के सम्मानजनक स्कोर के साथ क्रमश: नौवां, 10वां और 12वां स्थान हासिल किया। शपत भारद्वाज 115 के स्कोर के साथ 17वें, जबकि बख्तियारुद्दीन मालेक 32वें स्थान (110 का स्कोर) पर रहे।
भारत प्रतियोगिता में अब तक 4 गोल्ड सहित 10 मेडल जीत चुका है।
भारत प्रतियोगिता में अब तक 4 गोल्ड और 6 सिल्वर मेडल जीत चुका है। सौरभ और ईशा के अलावा शिवा नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड पर निशाना लगाया। वहीं 10 मीटर राइफल सिंगल्स में रुद्राक्ष पाटिल ने गोल्ड जीता। 10 मीटर एयर पिस्टल विमेंस में पलक ने भी गोल्ड पर कब्जा जमाया।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.