- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- After Losing To Hyderabad, Punjab Will Have To Show New Enthusiasm, Today’s Match Against Delhi Capitals, Lost Confidence Will Have To Be Regenerated; Best Performance Will Only Come Back
चंडीगढ़32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच मैच है। पंजाब की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपना पिछला मैच हार चुकी है। मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में यह मैच शाम को 7.30 बजे खेला जाना है। आईपीएल के इस सीजन के 32वें मैच में आज पहली बार किंग्स इलेवन का मुकाबला दिल्ली कैपिटल के साथ होगा। इस मैच को लेकर नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS), पटियाला से कोचिंग में डिप्लोमा होल्डर क्रिकेट कोच संजीव पठानिया ने कहा कि पंजाब किंग्स इलेवन को इस मैच में आल रांउड प्रदर्शन करना होगा। उन्हें अपने अंदर आत्मविश्वास जगाना होगा। पठानिया चंडीगढ़ सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में कोच हैं।
कोच संजीव पठानिया ने कहा कि आज पंजाब की टीम के सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेलना होगा। पिछली हार से सबक लेकर टीम को जीत के इरादे से मैदान में उतरना होगा। टीम में ओडियन स्मिथ, केगिसो रबाडा और वैभव अरोड़ा जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। वहीं लियाम लिविंगस्टन, कप्तान मयंक अग्रवाल और बल्लेबाज शिखर धवन जैसे बल्लेबाज हैं। लिंविंगस्टन पिछले मैच में बॉल से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे। इस बार उनसे ऑलरांउड प्रदर्शन की उम्मीद टीम को है।
जहां बल्ला फ्लॉप वहां गेंदबाजी में डबल मेहनत करनी होगी
कोच पठानिया ने कहा कि अब ऐसा नहीं चलेगा कि पंजाब एक मैच में बेहतर खेले और दूसरे में खराब प्रदर्शन करे। टीम में बल्लेबाजों और गेंदबाजों को आपस में बेहतर संयोजन बना कर खेलना होगा। अगर किसी मैच में बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो गेंदबाजों को दोगुणी मेहनत करनी होगी। वहीं अगर किसी मैच में टीम पहले गेंदबाजी करती है और गेंदबाजी फ्लॉप रहती है तो बल्लेबाजों को ज्यादा मेहनत करनी चाहिए। इसके दम पर ही टीम आगे टिकी रह पाएगी और दबाव झेलने से बची रहेगी।
रैंकिंग ठीक करने की ज़रुरत है पंजाब को
कोच पठानिया ने कहा कि आईपीएल की रैंकिंग में पंजाब पहले ही सातवें नंबर पर जा पहुंची है। टीम को काफी सुधार की ज़रुरत है। अंतिम 4 में पहुंचने के लिए टीम को अब हर मैच में जीत के इरादे से उतरना पड़ेगा। अब मैच कम होते जा रहे हैं। ऐसे में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही टीम आईपीएल का खिताब जीत सकती है।
हैदराबाद की टीम से हार के बाद नया उत्साह लाना होगा
आईपीएल की रैंकिंग में दिल्ली की टीम प्वाइंट के हिसाब से आठवें नंबर पर है। वहीं पंजाब की टीम लुढ़ककर तीसरे से सातवें नंबर पर जा पहुंची है। दिल्ली कैपिटल की टीम जहां अपने कुल पांच मैचों में से 2 ही जीत पाई है वहीं पंजाब की टीम अपने 6 मैचों में से 3 जीत चुकी है। पंजाब को इसके आखिरी मैच में 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। लियाम लिविंगस्टन की 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया था। हालांकि टीम के बाकी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। गेंदबाजी में भी टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी। कोच पठानिया ने कहा कि पंजाब की टीम को नए उत्साह और जोश के साथ मैदान में उतरना होगा।
पंजाब दिल्ली पर थोड़ा भारी पड़ा
आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच कुल 20 मैच हुए हैं। इनमें से दिल्ली कैपिटल एक ओर जहां 9 मैच जीती है वहीं बाकी के 11 पंजाब ने जीते हैं। मुंबई के जिस मैदान में मैच होना है वह बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए बेहतर है। इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम का स्कोर औसतन 180 और 190 के बीच रहता है। वहीं रनों का पीछा करने वाली टीम की जीत का प्रतिशत 60 फीसदी है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.