नई दिल्ली12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारत में ट्विटर पर 75% लोगों की पहचान क्रिकेट फैंस के रूप में की गई है, जबकि इनमें से 58% लोग क्रिकेट खेलते हैं। जनवरी 2021 से जनवरी 2022 के बीच ट्विटर पर 44 लाख भारतीयों ने क्रिकेट के बारे में 9.62 करोड़ ट्वीट्स शेयर किए हैं।
अब लोगों की इस चाह को देखते हुए IPL 2022 के खास मौके पर ट्विटर ने एक नए टैब ‘क्रिकेट टैब’ की टेस्टिंग शुरू की है। इस सर्विस के तहत एक्सप्लोर पेज पर क्रिकेट टैब को टेस्ट किया जाएगा। यह भारत में उन कुछ लोगों के लिए होगा जो एंड्रॉयड पर ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। यह टैब एक इकलौता डेस्टिनेशन होगा, यहां से यूजर्स क्रिकेट में आजकल क्या नया हो रहा जान पाएंगे। इसी के साथ उन्हें यहां क्रिकेट के बारे में प्रासंगिक, एक्सक्लूसिव और ट्विटर पर पहली बार नई जानकारी मिलेगी।
क्रिकेट टैब में इवेंट्स पेज, लाइव स्कोरकार्ड्स और टॉप वीडियो कंटेंट जैसे सेक्शन मिलेंगे
इवेंट्स पेज: फैंस क्रिकेट टैब के टॉप पर मौजूद इसके लिए बनाए खास पेज पर फील्ड से अपडेट हासिल कर सकेंगे और हाल ही में किए गए नए ट्वीट्स को फॉलो कर पाएंगे।
लाइव स्कोरकार्ड्स: ट्विटर पर अब मैच के स्कोर को फॉलो करना अब और आसान हो जाएगा। मैच का स्कोर क्रिकेट टैब पर तो दिखाई देगा ही, इसके साथ ही यह इवेंट्स पेज पर नजर आएगा।
इंटरएक्टिव टीम विजेट्स: यह टैब फैंस को कंटेंट विजेट्स, जैसे बेहतरीन प्लेयर्स और टीम रैकिंग तक भी पहुंच प्रदान करेगा। जैसे-जैसे फील्ड पर मैच ज्यादा दिलचस्प रूप लेगा। यह विजेट्स फैंस को पलक झपकते बताएंगे कि मैदान पर उनके पसंदीदा प्लेयर्स की एक्टिविटी कैसी रही।
टॉप वीडियो कंटेंट: फैस को अनोखा अनुभव प्रदान करने के लिए ट्विटर ब्रॉडकास्ट और क्रिएटर पार्टनर्स के साथ पार्टनरशिप करेगा, जिससे यूजर्स को उनका पसंदीदा वीडियो कॉन्टेंट उपलब्ध कराया जा सके। इसमें मैच के दिलचस्प पल, मुख्य अंश और फील्ड के बाहर होने वाला एक्शन शामिल होगा।
टॉपिक ट्वीट्स: ट्विटर टॉपिक्स पर किसी विषय से आधारित ट्वीटस के लिए मशीन लर्निंग का प्रयोग करते हैं। IPL टॉपिक फैंस के लिए क्रिकेट टैब में मिलेगा, जिससे वह यहां पर होने वाली बातचीत पर ज्यादा बेहतर ढंग से निगरानी रख पाएंगे।
ट्विटर लिस्ट्स: फैंस अपनी मनपसंद टीम और प्लेयर्स को समर्पित ट्विटर लिस्ट को भी फॉलो कर सकेंगे। ये लिस्ट लोगों को कई अकाउंट्स को फॉलो करने की इजाजत देगी, जिसमें अलग टाइमलाइन पर किसी खास विषय पर ट्वीट किए जाते हैं।
इसके अलावा फैंस मैच के महत्वपूर्ण पलों के बारे में नोटिफिकेशन हासिल कर सकेंगे, जिससे उन्हें मैच के हरेक दिलचस्प और चर्चा योग्य पलों से जुड़ने में मदद मिलेगी, जिससे वह फील्ड पर होने वाले किसी भी महत्वपूर्ण एक्शन को मिस नहीं करेंगे।
#CricketTwitter के अनुभव को एक लेवल ऊपर ले जाने के लिए मशहूर किक्रेट कॉमन्ट्रेटर हर्षा भोगले (@bhogleharsha) ट्विटर पर होने वाली जीओएटी डिबेट पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। वह फैंस के #GOATTweets पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे कि कौन सा क्रिकेटर अब तक का सबसे महान क्रिकेटर रहा है। फैंस अपनी टीम की हौसला बढ़ाने के लिए हिंदी-अंग्रेजी समेत कुल 7 भारतीय भाषाओं में खास तरह की टीम इमोजी शेयर करेंगे।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.