- Hindi News
- Tech auto
- Ola S1 Pro Electric Scooter Catches Fire In Pune, Company Says Investigation On
नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुणे शहर में रजिस्टर्ड एक ओला S1 प्रो में आग लग गई। सड़क के बगल में खड़ा ये स्कूटर देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगता है। ओला S1 Pro से पहले धुआं निकलना शुरू होता है और फिर छोटे से धमाके के साथ इसमें भयानक आग लग जाती है। यह वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद ओला का कहना है कि स्कूटर के मालिक से उनकी बात हो चुकी है और वे पूरी तरह सेफ हैं।
ओला इलेक्ट्रिक ने कहा-वह जांच में जुटी
इस घटना की पुष्टि करते हुए ओला इलेक्ट्रिक ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें लिखा है, “पुणे में हमारी एक स्कूटर जल जाने की बात की मुख्य वजह की हम जांच कर रहे हैं और जल्द ही आप लोगों को इसकी ज्यादा जानकारी दी जाएगी। हम लगातार ग्राहक के कॉन्टैक्ट में हैं और वो पूरी तरह सेफ हैं। स्कूटर की सेफ्टी हमारे लिए सबसे अहम है और हम अपने प्रोडक्ट्स में अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल करते हैं। हम इस घटना की गंभरता को समझते हैं और आने वाले कुछ ही दिनों में हम आपको इसकी ज्यादा जानकारी देंगे।”
स्कूटर 1 लाख रुपए से शुरू होती है कीमत
ओला S1 की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपए है। वहीं S1 प्रो स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपए है। ओला इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर को दो वैरिएंट्स – S1 और S1 प्रो में पेश किया है। इनमें जहां S1 2.98 किलोवाट बैटरी पैक के साथ आया है, वहीं S1 प्रो को 3.97 किलोवाट बैटरी पैक से लैस है। S1 को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 120 किमी का रेंज देता है और S1 प्रो 180 किमी का रेंज दे सकता है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत अलग-अलग राज्यों द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के हिसाब से कम हो सकती है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.