- Hindi News
- Business
- Mukesh Ambani The Only Indian In The List Of World’s Top 10 Billionaires | Adani’s Wealth Increased The Most Last Year
नई दिल्ली20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों की 2022 हुरुन रिच लिस्ट में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय हैं। इस लिस्ट को रियल एस्टेट ग्रुप M3M के साथ रिसर्च प्लेटफॉर्म हुरुन ने कंपाइल किया है। वहीं पिछले एक साल में सबसे ज्यादा संपत्ति अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी की बढ़ी है।
अडाणी की सबसे ज्यादा संपत्ति बढ़ी
लिस्ट के अनुसार अडाणी की पिछले एक साल में 49 अरब डॉलर (करीब 3.7 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति बढ़ी। अडाणी ने साल भर में हर हफ्ते 6,000 करोड़ रुपए जोड़े। रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अडाणी ग्रीन की लिस्टिंग के बाद, अडानी की संपत्ति 2021 में 2020 के 17 अरब डॉलर से लगभग पांच गुना बढ़कर 81 बिलियन डॉलर हो गई। अंबानी के बाद अडाणी दूसरे सबसे अमीर भारतीय और एशियाई हैं। अंबानी की नेट वर्थ 103 अरब डॉलर है।
ग्लोबल लिस्ट में 12वें स्थान पर अडाणी
अडाणी ने अपनी संपत्ति में सालाना आधार पर 153% की भारी बढ़ोतरी दर्ज की है। वह अरबपतियों की ग्लोबल लिस्ट में 12वें स्थान पर हैं, जबकि अंबानी नौवें स्थान पर हैं। लिस्ट में टॉप तीन अरबपति – स्पेसएक्स और टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क, अमेजन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जेफ बेजोस और LVMH के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट है।
टॉप 100 अरबपतियों में 3 नए भारतीय शामिल
टॉप 100 अरबपतियों की लिस्ट में, तीन नए भारतीय शामिल हुए है। इनमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख साइरस पूनावाला 26 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 55 वें स्थान पर, आर्सेलर मित्तल के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल 25 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 60 वें स्थान पर और डी-मार्ट के फाउंडर आरके दमानी और परिवार 23 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 67वें स्थान पर हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर भी 7.6 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2022 में शामिल हुई है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.