- Hindi News
- Business
- Real Estate ; 3.85 Lakh Houses Will Be Ready This Year, One Lakh More Than Last Year
नई दिल्ली17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोविड महामारी की दूसरी और तीसरी लहर के चुनौतीपूर्ण हालात में हाउसिंग सेक्टर काफी मजबूत हुआ। बीते साल देश के 7 बड़े शहरों में 2.78 लाख मकानों का निर्माण कार्य पूरा हुआ। वहीं, 2022 में रिकॉर्ड 3.85 लाख मकानों का काम पूरा होने का अनुमान है। इसके मुकाबले 2020 में 2.14 मकान तैयार हुए थे।
रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म एनारॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 के मुकाबले 2021 में 30% ज्यादा मकानों के निर्माण कार्य पूरा हुआ। इस साल 2021 के मुकाबले 38.5% नए मकानों का काम पूरा होने की उम्मीद है। 2020 के आंकड़ों से तुलना करें तो इस साल इस मामले में करीब 80% ग्रोथ देखी जाएगी। रियल एस्टेट सेक्टर के विशेषज्ञों के मुताबिक ज्यादा हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का काम पूरा होना इस बात का संकेत है कि इस इंडस्ट्री में पूंजी की किल्लत दूर हो रही है। बीते साल जितने मकानों का काम पूरा हुआ, उनमें सबसे ज्यादा 86,590 राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के हैं।
सबसे ज्यादा निर्माणाधीन मकान मुंबई में, सबसे ज्यादा चेन्नई में पूरा होगा काम
रिपोर्ट के मुताबिक देश के अधिकांश बड़े शहरों में साल-दर-साल तैयार मकानों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया है। अभी सबसे ज्यादा निर्माणाधीन मकान मुंबई में हैं, लेकिन ऐसे प्रोजेक्ट में सबसे ज्यादा 36 फीसदी का काम चेन्नई में पूरा होगा।
ज्यादातर मकान तय समय पर तैयार होंगे
इस साल ज्यादातर निर्माणाधीन मकानों का काम तय समय पर पूरा होगा। डेवलपर नई लॉन्चिंग से पहले उन प्रोजेक्ट्स का काम पूरा करना चाह रहे हैं, जो अभी चल रहे हैं। – अनुज पुरी, चेयरमैन, एनारॉक ग्रुप
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.