- Hindi News
- Business
- Gold Can Cross 52 Thousand In Next 3 To 4 Months, In 56 Years The Price Has Reached From Rs 63 To Rs 50 Thousand
नई दिल्ली9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पिछले एक साल में सोने की कीमत 43 हजार से बढ़कर 50 हजार पार कर गई है। रूस यूक्रेन जंग के आहट के बाद भी सोने के कीमत में बढ़त दिखने को मिली। इंटरनेशनल मार्केट में यह 1900 डॉलर पर पहुंच गया है। हालांकि रूस यूक्रेन संघर्ष में नरमी आने के बाद इसके भाव में गिरावट देखी गई है। इस गिरावट की वजह मुनाफा वसूली को माना जा रहा है। अब निवेशकों के मन में सवाल आ रहा है कि क्या सोने में निवेश का यह सही समय है। वहीं जो इसमें पहले से निवेश कर चुके हैं वह जानना चाहते है कि हमें इसमें आगे निवेश को जारी रखना चाहिए या हमें प्रॉफिट बुक करके बाहर आ जाना चाहिए।
इंटरनेशनल मार्केट में अगले 3 से 4 महीनों में 2000 डॉलर पहुंच सकता है सोना
कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि अभी सोने में कुछ प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है जिससे इसके भाव में कमी आएगी। रूस यूक्रेन संकट दूर होते दिखने के बाद भी दुनियाभर में बढ़ती मंहगाई को लेकर चिंता बनी हुई है। यह सोने के कीमतों को बढ़ने में मदद करेगा। इंटरनेशनल मार्केट में अभी कुछ गिरावट के बाद इसके भाव 1865 डॉलर में आ सकते हैं जो अगले 3 से 4 महीनों में बढ़कर 2000 डॉलर पर पहुंच सकती है। इस गिरावट के समय इसमें खरीदारी करने का अच्छा मौका रहेगा। वहीं घरेलू बाजार के MCX में इसकी कीमत 52 हजार प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा सकती है।
अमेरिका में यूएस फेड ने ब्याज दर को बढ़ाया है जिस पर मोतीलाल ओसवाल के वाइस प्रेसिडेंट अमित सजेजा ने कहा है कि इस पर अमेरिकी मार्केट में पहले ही गिरावट हो चुकी है। वहीं यूएस फेड की बैठक के पहले मुनाफा वसूली के कारण थोड़ी बहुत गिरावट हो सकती है। यह गिरावट सोने पर निवशकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका हो सकता है।
मंहगाई बढ़ने के कारण बढ़गे सोने के दाम
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने बताया है कि अमेरिका और ईरान के बीच सकारात्मक बातचीत के उम्मीद कारण कच्चे तेल (क्रू़ड ऑइल) की कीमतों के गिरावट आई है। इस गिरावट के बाद भी क्रूड ऑइल 90 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा है। कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के कारण मंहगाई बढ़ने की उम्मीद है। इसलिए सोने के दाम में तेजी बनी रह सकती है। यह इमीडिएट टारगेट 1950 डॉलर और शार्ट टर्म टारगेट 2 हजार डॉलर है।
घरेलू निवेशकों को गोल्ड में निवेश की सलाह
मोतीलाल ओसवाल के अमित सजेजा ने सोने के कीमतों के गिरावट में निवेशकों को खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया है कि इसमें अभी प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है इसलिए अभी खरीदारी के लिए इंतजार करें। घरेलू निवेशकों को MCX पर 49,300 पर खरीदारी करना अच्छा हो सकता है। निवेशकों को 47,500 पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। वहीं IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने 51 हजार का इमीडिएट टारगेट दिया है। इसके साथ ही अगले 3 से 4 महीनों में 52 हजार पर पहुंचने की उम्मीद जताई है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.