- Hindi News
- Business
- Sensex Rises 200 Points To 57799, Maruti Shares Rise 2%,share Market, Share Price
मुंबई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इससे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सोमवार को 1023 पॉइंट गिर कर 57,621 पर बंद हुआ था
शेयर बाजार में आज गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 50 पॉइंट्स गिर कर 57,580 पर कारोबार कर रहा है। मारुति का शेयर 2% ऊपर है। बैंकिंग स्टॉक नीचे हैं।
178 अंक ऊपर खुला था सेंसेक्स
सेंसेक्स आज 178 पॉइंट्स ऊपर 57,799 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 57,925 का ऊपरी और 57,359 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयर्स में से 5 गिरावट में हैं जबकि 25 बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में NTPC, पावरग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, HDFC और नेस्ले हैं।
टाटा स्टील और बजाज बढ़त में
बढ़ने वाले स्टॉक में टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, टाइटन, विप्रो, बजाज फाइनेंस, HCL टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ITC हैं। इनके अलावा इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, डॉ. रेड्डी, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक के भी शेयर तेजी में हैं। एयरटेल और सनफार्मा के साथ SBI और TCS भी बढ़त में हैं।
सेंसेक्स के 155 शेयर्स अपर और 95 लोअर सर्किट में कारोबार कर रहे हैँ। इसका मतलब यह है कि इनकी कीमतों में एक दिन में एक तय सीमा से ज्यादा की न तो गिरावट हो सकती है और न ही बढ़त आ सकती है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 265.85 लाख करोड़ रुपए है।
निफ्टी 30 अंक नीचे
उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंक नीचे 17,120 पर कारोबार कर रहा है। यह 17,279 पर पर खुला था। इसने 17,120 का निचला और 17,306 का ऊपरी स्तर बनाया। इसके 50 शेयर्स में से 38 बढ़त में और 12 गिरावट में हैं। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में पावरग्रिड, टाटा कंज्यूमर, NTPC, SBI लाइफ और नेस्ले हैं।
टाइटन और हिंडालको बढ़त में
निफ्टी के बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में टाटा स्टील, टाइटन, बजाज फिनसर्व, हिंडालको और मारुति हैं। इससे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सोमवार को 1023 पॉइंट गिर कर 57,621 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 302 अंक नीचे 17,213 पर बंद हुआ था। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 264.75 लाख करोड़ रुपए कल था।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.