- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- The Moment The Special Cell Caught Sushil And Ajay, They Were On The Scooty Of The Female Player.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली आने के बाद सुशील कुमार महिला खिलाड़ी से दिल्ली कैंट इलाके में मिला। जहां से वह उसे अपने साथ हरि नगर क्षेत्र स्थित घर ले गई थी
सुशील कुमार की मदद करने वालों में एक राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी का नाम सामने आया है। वह हैंडबॉल प्लेयर है जो दो बार के एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी है। स्पेशल सेल ने जब इन दोनों आरोपियों को मुंडका इलाके से पकड़ा, तब वे एक स्कूटी पर सवार थे। यह स्कूटी इस महिला खिलाड़ी के नाम पर ही रजिस्टर्ड मिली है। पुलिस ने उसकी स्कूटी को मामले में जब्त किया है।
अब यह महिला खिलाड़ी भी इस केस में जांच के दायरे में है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है सुशील से इस महिला खिलाड़ी की दोस्ती छत्रसाल स्टेडियम में लगभग चार साल पहले हुई थी। दिल्ली आने के बाद सुशील कुमार इस महिला खिलाड़ी से दिल्ली कैंट इलाके में मिला। जहां से वह उसे अपने साथ हरि नगर क्षेत्र स्थित घर ले गई थी।
यहां से वह रविवार सुबह स्कूटी लेकर निकल गए। वहीं, इस केस की जांच क्राइम ब्रांच यूनिट को ट्रांसफर कर दी गई, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया। अभी तक की जांच में सागर की मौत का कारण मॉडल टाउन का एक फ्लैट बताया गया है, जिसे खाली करने के बाद दो महीने किराए को लेकर विवाद था।
पंजाब में सरेंडर करना चाहता था सुशील
सुशील से यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आखिर कब से उसका सागर के साथ विवाद चल रहा था। जब सागर सुशील को अपना गुरु मानता था तो आखिर ऐसे क्या हालत बन गए जो इतनी बड़ी वारदात के कारण बने। छत्रसाल स्टेडियम में घटना वाली रात सुशील के साथ कौन-कौन लोग थे। क्राइम ब्रांच इस केस की जांच एक नये सिरे से कर रही है।
सुशील का कहना है पिछले काफी दिनों से पुलिस उसके पीछे पड़ी हुई थी। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए बचता फिर रहा था। इस दरम्यान दो मौके ऐसे आए जब वह पकड़े जाने से बाल-बाल बच गया। कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर उसे काफी निराशा हुई और उसने सरेंडर करने का मन बना लिया था। वह पंजाब में सरेंडर करना चाहता था, लेकिन ऐन वक्त पर उसका इरादा बदल गया। शनिवार दोपहर वह पंजाब से गुडगांव में अपने दोस्त से मिला। वही उसे दिल्ली कैंट तक छोड़ गया था।
केस के चश्मदीद सोनू महाल को मिली सुरक्षा
इस केस में सोनू महाल और अमित पीड़ित होने के साथ ही चश्मदीद भी हैं। कोर्ट में उनके बयान काफी हद तक सुशील को दोषी ठहराने में कारगर साबित होगें। पिछले दिनों सोनू कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया था। इस वजह से वह काफी दिन अस्पताल में भर्ती भी रहा। पुलिस को भी उसने सुशील के खिलाफ बयान दे दिए थे।
ऐसे में सोनू महाल को डर था कहीं सुशील बयान देने की वजह से उस पर हमला न करवा दें। इस वजह से उसने दिल्ली पुलिस से अपने लिए सुरक्षा मांगी थी। बेहद हाईप्रोफाइल इस केस में पुलिस की ओर से सोनू महाल को सिक्योरिटी भी दे दी गई है।
उसके साथ ड्यूटी पर दो पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं, जो राउंड द क्लॉक उसके साथ रहेगें। बताया गया है अभी सोनू मॉडल टाउन इलाके में ही कहीं रह रहा है। सोनू महाल गैंगस्टर काला जठेड़ी का नजदीकी आदमी है। सोनू के ऊपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.