- Hindi News
- Tech auto
- Infinix Note 11, Note 11S With Triple Cameras, 5,000mAh Batteries Launched In India: Price, Specifications
नई दिल्ली10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इनफिनिक्स नोट 11 और इनफिनिक्स नोट 11S को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल से लैस है। इसमें वैनिला इनफिनिक्स नोट 11 वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। वहीं इनफिनिक्स नोट 11S पंच-होल कटआउट डिजाइन के साथ IPS डिस्प्ले मिलता है। इनफिनिक्स नोट 11 मीडिया टेक हीलियो G88 SoC पर बेस्ड है, जबकि इनफिनिक्स नोट 11S मीडिया टेक हीलियो G96 SoC पर चलता है। दोनों ही स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इनफिनिक्स नोट 11, Note 11S की कीमत
- भारत में नए इनफिनिक्स नोट 11 स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपए तय की गई है। इसे सिंगल 4GB+64GB स्टोरेज वैरिएंट में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन सेलेस्टियल स्नो, ग्लेशियर ग्रीन और ग्रेफाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलता है। यह 23 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
- वहीं इनफिनिक्स नोट 11S के 6GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए और 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रूपए है। इसे हेज ग्रीन, मिथ्रिल ग्रे और सिम्फनी सियान कलर ऑप्शन में में बेचा जाएगा और यह भारत में 20 दिसंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
इंफिनिक्स नोट 11 के स्पेसिफिकेशन
- इनफिनिक्स नोट 11 फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 11 पर चलता है, जिसमें टॉप पर कंपनी की XOS 10 कस्टम स्किन मिलती है। स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है और यह 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।
- स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G88 SoC पर चलता है। जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इनफिनिक्स नोट 11 माइक्रोSD के जरिए एक्सट्रा 512GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ 64GB स्टोरेज के साथ आता है।
- इनफिनिक्स नोट 11 में f/1.6 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर AI लेंस के साथ आता है। यह स्मार्टफोन f/2.0 अपर्चर के साथ फ्रंट-फेसिंग 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और डुअल-LED फ्लैश से भी लैस है। स्मार्टफोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर से लैस है।
- स्मार्टफोन 4G LTE, वाई-फाई और ब्लूटूथ V5 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। यह एक USB-टाइप-C पोर्ट से लैस है जो 5,000mAh की बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग स्पीड पर पावर देता है। स्मार्टफोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी है।
इनफिनिक्स नोट 11S स्पेसिफिकेशन्स
- नया इनफिनिक्स नोट 11s डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और कंपनी की XOS 10 कस्टम स्किन पर चलता है।
- हैंडसेट में 6.95 इंच का फुल-HD++ (1,080×2,460 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है और इसमें 120 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G96 SoC पर बेस्ड है, जिसे 8GB तक के रैम के साथ जोड़ा गया है।
- इनफिनिक्स नोट 11S 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है, जिसमें f / 1.6 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। यह स्मार्टफोन f/2.0 अपर्चर के साथ फ्रंट-फेसिंग 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और डुअल-LED फ्लैश से भी लैस है।
- फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। यह एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे सेंसर के साथ आता है।
- कनेक्टिविटी के मोर्चे पर, इनफिनिक्स नोट 11S 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5 सपोर्ट के साथ आता है। यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है। स्मार्टफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक और USB-टाइप-C पोर्ट है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.