- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IND Vs NZ Kanpur Test Match; Kane Williamson, Rahul Dravid Tips To Cheteshwar Pujara And Ajinkya Rahane
कानपुरएक मिनट पहलेलेखक: शलभ आनंद बाजपेयी
- कॉपी लिंक
ग्रीन पार्क स्टेडियम में गुरुवार को इंडिया-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। पिच को स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार माना जा रहा है। ऐसे में दोनों ही टीमों के बैटर ने स्पिन अटैक के खिलाफ अपनी स्ट्रैटजी तैयार कर ली है। केन विलियम्सन ने अपने बल्लों का वजन कम कर लिया है। वहीं, इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने अपने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को टिप्स दिए हैं। उन्होंने अजिंक्य रहाणे की 15 मिनट की स्पेशल क्लास भी ली। कानपुर में प्रैक्टिस सेशन के दौरान ये तैयारियां दिखाई दीं। पढ़िए, प्रैक्टिस सेशन के दौरान की गई तैयारियों की रिपोर्ट…
कीवी कैप्टन ने बैट के वजन के साथ शेप भी बदला
कीवी कप्तान केन विलियमसन ने अपने बैट के बॉटम का शेप बदलवाया है। उन्होंने बैट को नीचे से फ्लैट कराया है। जिससे बैकफुट पंच खेलने में असानी हो। दरअसल, ऑफ साइड पर बैकफुट पंच और कवर पर शॉट खेलने के माहिर विलियम्सन ने कानपुर के स्पिन ट्रैक को देखते हुए बैट में ये बदलाव कराए हैं। उन्होंने अपने बैट का वजन करीब 50 ग्राम कम करवाया है। फ्लैट बॉटम से कीपर के पास इनसाइड ऐज जाने की आशंका कम होगी। कम वजन के साथ शॉट में पावर भी ज्यादा जनरेट होगा।
कानपुर की स्पिन पिचों के लिए विलियम्सन ने अपने बल्लों का शेप भी बदलवाया है।
स्पिनर्स के लिए द्रविड़ ने दिए पुजारा-रहाणे को टिप्स
ग्रीन पार्क में ज्यादातर टेस्ट के नतीजों के लिए पांचवें दिन का इंतजार नहीं करना पड़ा है। स्पिनर्स के दबदबे के चलते यहां तीसरे-चौथे दिन भी टेस्ट का रिजल्ट आ गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए इंडियन बैटर्स ने नेट्स में प्रैक्टिस की है। बुधवार को नेट्स के दौरान कोच द्रविड़ अपने बैटर्स को टिप्स देते नजर आए। कप्तान अजिंक्य रहाणे और और चेतेश्वर पुजारा से उन्होंने नेट्स पर करीब 15 मिनट बातचीत की। द्रविड़ ने बैटिंग के बीच में ही दोनों बल्लेबाजों को बुलाया और स्पिन गेंदबाजी को लेकर अपने अनुभव उनसे साझा किए। द्रविड़ ने सभी प्रमुख बल्लेबाजों से बातचीत की।
विराट, रोहित और राहुल नहीं, अब जिम्मा रहाणे-पुजारा पर
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दे रखा है। इसके अलावा केएल राहुल चोटिल होने की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके बाद बैटिंग का दारोमदार रहाणे और पुजारा पर आ गया है। सूर्यकुमार को भी टेस्ट में शामिल कर लिया गया है।
भारत की स्पिन जोड़ी अश्विन-जडेजा
भारत की टीम में स्पिनर्स का कॉम्बिनेशन बढ़िया है। रवींद्र जडेजा और आर अश्विन के अलावा अक्षर पटेल और जयंत यादव को भी टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, टेस्ट में परफॉर्मेंस को देखते हुए अश्विन और जडेजा की जोड़ी को मौका मिल सकता है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम में मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, विल सोमरविले, एजाज पटेल जैसे स्पिनर शामिल किए गए हैं।
कानपुर के ग्रीन पार्क में बुधवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाजी करते अश्विन (बाएं) और रवींद्र जडेजा।
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋद्धिमान साहा, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, काइल जेमिसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, विल सोमरविले, टिम साउदी, रॉस टेलर, विल यंग, नील वैगनर।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.