- Hindi News
- Business
- Sigachi Policy Bazaar SJS IPO Listing BSE NSE Today 2021 Update Shares On Upper Circuit
मुंबई7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हफ्ते के पहले दिन आज 3 कंपनियों के शेयर्स स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए। यह तीनों IPO इस महीने की शुरुआत में आए थे। सिगाची का शेयर IPO प्राइस की तुलना में 252% पर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ है। जबकि SJS के शेयर ने निराश किया है। पॉलिसी बाजार का शेयर 17% ज्यादा भाव पर लिस्ट हुआ है।
तीनों इश्यू 1-3 नवंबर के बीच खुले थे
तीनों इश्यू 1-3 नवंबर के बीच खुले थे। पॉलिसी बाजार का ग्रे मार्केट प्रीमियम 300 रुपए से गिरकर 60 रुपए पर आ गया था। इसने 940 से 980 रुपए के भाव पर IPO लाया था। बाजार से इसने 5,625 करोड़ रुपए जुटाया था। यह शेयर 1,150 रुपए पर लिस्ट हुआ। यानी इसने 17% का फायदा निवेशकों को दिया है। हालांकि बाद में यह 4% तेजी के साथ 1,189 रुपए पर कारोबार कर रहा था। जबकि इसका एक साल का हाई 1,205 रुपए भी टच हुआ। इसका मार्केट कैप 53 हजार करोड़ रुपए है।
अपर और लोअर प्राइस बैंड 20% का है
अपर और लोअर प्राइस बैंड 20% का है। कंपनी का इश्यू 16.58 गुना भरा था। इसे कुल 56 हजार करोड़ रुपए के लिए बिड मिला था। यह ऑन लाइन इंश्योरेंस के बिजनेस में शामिल है। रिटेल का हिस्सा इसमें 3.31 गुना भरा था। कंपनी ने नए इश्यू से 3,750 करोड़ रुपए जुटाए जबकि ऑफर फॉर सेल के जरिए 1,960 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी को वित्तवर्ष 2021 में 150 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। जून तिमाही में 110 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
सिगाची 125 करोड़ रुपए जुटाने के लिए उतरी थी
सिगाची बाजार से 125 करोड़ रुपए जुटाने के लिए उतरी थी। इसने अपना मूल्य 161 से 163 रुपए तय किया था। हाल में लिस्टिंग में सबसे ज्यादा फायदा देने वाली यह कंपनी बनी है। जो 2.52 गुना का फायदा दिया है। यानी 163 रुपए का निवेश 575 रुपए बन गया। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 100% ऊपर था। पर इसने उससे दोगुना ज्यादा फायदा दिया। इसके IPO को 102 गुना का रिस्पांस मिला था। रिटेल निवेशकों ने इसमें 80.49 गुना अपना हिस्सा भरा था।
SJS ने इश्यू का प्राइस 542 रुपए तय किया था
SJS ने इश्यू का प्राइस 542 रुपए तय किया था। इसका शेयर 547 रुपए यानी 1% ज्यादा भाव पर लिस्ट हुआ है। हालांकि बाद में यह 4% गिरावट के साथ 523 रुपए पर पहुंच गया। कंपनी का इश्यू 1.59 गुना भरा था। रिटेल का हिस्सा 1.42 गुना भरा था। यह 800 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में उतरी थी। IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था। यानी कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा हिस्सेदारों ने अपनी हिस्सेदारी बेची है। कंपनी को वित्तवर्ष 2021 में 47.76 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था।
निवेशक मुनाफा वसूली कर सकते हैं
इक्विटी 99 के को फाउंडर राहुल शर्मा ने कहा कि सिगाची इंडस्ट्रीज का शेयर निवेशकों को जबरदस्त फायदा दिया है। हाल के समय में यह सबसे ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट होने वाला शेयर रहा है। जो निवेशक कम समय के लिए इसमें आए हैं, वे मुनाफा वसूली कर सकते हैं। क्योंकि करीबन 3 गुना का फायदा वे कमा चुके हैं। नए निवेशक इसमें गिरावट का इंतजार करें और उसके बाद खरीदी कर सकते हैं।
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के आयुश अग्रवाल ने कहा कि पॉलिसीबाजार की लिस्टिंग हमारे अनुमानों के मुताबिक है। जो निवेशक इसमें अभी हैं, वे बने रह सकते हैं। नए निवेशक गिरावट का इंतजार करें। कंपनी आगे अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.