- Hindi News
- Sports
- 5 Big Records Of Little Master Not Broken Even After 34 Years Of Retirement, Including Most Runs In Debut Series
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बेहद मजबूत बल्लेबाजी तकनीक के कारण लिटिल मास्टर के उपनाम से मशहूर पूर्व भारतीय ओपनर और कप्तान सुनील गावस्कर 72 साल के हो गए हैं। 34 साल पहले 1987 में क्रिकेट को अलविदा कह चुके गावस्कर के कई ऐसे अनोखे रिकॉर्ड हैं जो आज तक नहीं टूटे हैं। चलिए जान लेते हैं उनके ऐसे ही टॉप-5 कारनामों के बारे में, जिनकी बराबरी कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं कर सका है।
1. डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन
गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में डेब्यू किया था। उस मैच में गावस्कर ने 65 और 67 रनों की पारी खेली थी और भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। इस सीरीज के 5 टेस्ट मैचों में गावस्कर ने 154.80 की औसत से 774 रन बनाए थे। इसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। आज तक दुनिया का कोई भी अन्य बल्लेबाज अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में इतने रन नहीं बना सका है। साथ ही यह अब तक किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन का भारतीय रिकॉर्ड भी है।
2. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
गावस्कर के करियर के दौरान वेस्टइंडीज की टीम ज्यादातर समय तक दुनिया की सबसे मजबूत टीम रही। कैरेबियाई तेज गेंदबाज दुनिया में सबसे खतरनाक माने जाते थे, लेकिन 5 फीट, 4 इंच के छोटे से कद वाले गावस्कर ने माइकल होल्डिंग, जोएल गार्नर, एंडी रॉबर्ट्स और मैलकम मार्शल जैसे तूफानी गेंदबाजों का सामना करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 टेस्ट में 13 शतक जमा दिए। यह आज भी वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी बैट्समैन द्वारा बनाए गए शतकों की सबसे बड़ी संख्या है। गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 65.45 की औसत से 2,749 रन भी बनाए। यह रिकॉर्ड भी आज तक नहीं टूटा है।
3. टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले भारतीय
गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 34 शतक जमाए थे। इनमें से 4 शतक उन्होंने किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में जमाए। मैच की चौथी पारी आते-आते आम तौर पर पिच काफी खराब हो जाती है। लेकिन गावस्कर मुश्किल पिचों पर भी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। चौथी पारी में 4 शतक आज भी भारतीय रिकॉर्ड है। 3 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर और 2-2 शतकों के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन और विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं। दुनिया में यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के यूनुस खान के नाम है। उन्होंने चौथी पारी में 5 शतक जमाए थे।
सचिन ने गावस्कर के सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (34) के रिकॉर्ड को तोड़ा। सचिन ने टेस्ट में कुल 51 शतक जमाए।
4. तीन बार टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले इकलौते भारतीय
सुनील गावस्कर ने अपने करियर में 3 बार टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाया। यह आज भी भारतीय रिकॉर्ड है। उन्होंने अपनी डेब्यू सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 124 और 220 रन बनाए। इसके बाद 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में 111 और 137 रनों की पारी खेली। इसके एक महीने बाद ही गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में 107 और 182 रनों की नाबाद पारी खेली।
5. टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले स्ट्राइकर ओपनर
क्रिकेट में एक साथ दो ओपनिंग बल्लेबाज पिच पर उतरते हैं। जो पहली गेंद खेलता है वह स्ट्राइकर ओपनर या नंबर-1 बल्लेबाज कहा जाता है। टेस्ट में बैटिंग ऑर्डर में नंबर-1 पॉजीशन पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम ही है। उन्होंने नंबर-1 पर बल्लेबाजी करते हुए 186 पारियों में 8,511 रन बनाए हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा। इंग्लैंड के ग्राहम गूच 7,598 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.