3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हुंडई मोटर इंडिया आज (10 जुलाई) दोपहर 12 बजे इंडियन मार्केट में एक्स्टर (Exter) लॉन्च करने जा रही है। सब 4-मीटर मिनी SUV सेगमेंट में ये भारत की पहली कार होगी, जिसके सभी वैरिएंट्स में 6 एयरबैग के साथ 26 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे और टॉप वैरिएंट में 40+ सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। कार में डुअल डैशकैम और हिंग्लिश वॉइस कमांड सपोर्ट करने वाली होम-टू-कार एलेक्सा के साथ 60+ ब्लूलिंक कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे।
कार 8 मई से ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग के लिए अवेलेबल है। कस्टमर्स इसे 11 हजार रुपए टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। भारत में एक्स्टर को 5 ट्रिम ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। एक्स्टर में 6 सिंगल-टोन और तीन डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलेंगे।
कार को 6 से 10 लाख रुपए के बीच लॉन्च किया जा सकता है, जो इसे हुंडई की सबसे सस्ती SUV बना देगा। भारत में कार का मुकाबला टाटा पंच, सिट्रोएन C3, रेनो काइगर, निसान मैगनाइट, मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स और इग्निस से होगा।
40+ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स
15 जून को अपकमिंग कार के इंटीरियर और फीचर्स की डिटेल्स ऑफिशियली अनवील की गई थी। हुंडई ने सेफ्टी में बेंचमार्क सेट करने के लिए एक्स्टर में 40 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए हैं, इनमें से 26 सभी वैरिएंट्स में अवेलेबल होंगे। TPMS (हाईलाइन) और बर्गलर अलार्म जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट सेफ्टी फीचर शामिल हैं। इसके अलावा कार में हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, ऑटो हेडलैंप, चाइल्ड ISOFIX सीट, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं।
सेगमेंट फर्स्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और डैशकैम
मिनी SUV सेगमेंट में एक्स्टर पहली कार होगी, जिसमें वॉइस कमांड के साथ स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और डुअल (फ्रंट और रियर) कैमरे के साथ डैशकैम मिलेगा। डैशकैम के साथ 2.31 इंच का LCD डिस्प्ले मिलेगा, जिसे स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
डैशकैम फुल HD वीडियो रेजोल्यूशन को भी सपोर्ट करता है। यूजर्स फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से तस्वीरें ले सकते हैं। डैशकैम से मल्टीपल रिकॉर्डिंग के लिए ड्राइविंग (नॉर्मल), इवेंट (सेफ्टी) और वेकेशन (टाइम लैप्स) जैसे अलग-अलग रिकॉर्डिंग मोड्स मिलते हैं।
पहली मिनी SUV, जिसमें हिंदी-अंग्रेजी कमांड के साथ होम टू कार एलेक्सा
मिनी SUV सेगमेंट में एक्स्टर पहली कार होगी, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी कमांड के साथ होम टू कार (H2C) एलेक्सा मिलेगा। कार के अंदर कनेक्टेड फीचर्स सेफ्टी और सिक्योरिटी, रिमोट सर्विसेज, लोकेशन बेस्ड सर्विसेज, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स और वॉइस असिस्टेंस से जुड़े हैं। एम्बेडेड वॉइस कमांड बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी काम करते हैं। ये कमांड हिंग्लिश में भी हो सकते हैं।
हुंडई एक्सटर: इंटीरियर डिजाइन और कंफर्ट फीचर
एक्स्टर का डैशबोर्ड ग्रैंड i10 नियोस और ऑरा में मिलने वाले डैशबोर्ड से मिलता-जुलता है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और हुंडई की ब्लूलिंक (BlueLink) कनेक्टेड कार टेक्नीक के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। ये यूनिट इन-बिल्ट नेविगेशन के साथ आती है। इसे 10 लोकल और दो ग्लोबल लैंग्वेज में कस्टमाइज किया जा सकता है।
स्क्रीन डिजिटल क्लस्टर ड्राइव स्टेटिक्स, पार्किंग डिस्टेंस, ओपेन डोर, सनरूफ ओपन और साथ ही सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर डिस्प्ले जैसी डिटेल्स शेयर करेगी। कार का इंटीरियर स्टाइलिश और काफी स्पेसियश है। इंटीरियर को स्पोर्टी फील देने के लिए सीटों को ‘एक्सटर’ ब्रांडिंग के साथ सेमी-लेदरेट अपहोल्स्ट्री से कवर किया गया है।
एक्सटर के डिजाइन एलीमेंट्स
कार के डिजाइन एलीमेंट्स की बात करें तो इसके फ्रंट में एच-शेप्ड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) दी गई हैं, जो पतली ब्लैक स्ट्रिप से कनेक्टेड हैं। कंपनी ने कार में यूनीक डिजाइन वाली एक दम नई ग्रिल दी है। इस पर LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं। ये प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दो स्क्वायर शेप्ड केस में कवर हैं।
फ्रंट फेस को स्किड प्लेट्स और ‘EXTER’ बैज से पूरा किया गया है। ब्लैक्ड-आउट व्हील आर्च में लगे डायमंड-कट अलॉय व्हील कार को स्पोर्टी लुक देते हैं। साइड प्रोफाइल देखें तो कार में फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, ब्रिज-टाइप रूफ रेल्स और साइड बॉडी क्लैडिंग मिलती है। अनुमान है कि इसमें H-शेप्ड LED टेल लैंप्स और फंकी अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
हुंडई एक्सटर : E20 फ्यूल रेडी पेट्रोल इंजन
हुंडई एक्स्टर को पावर देने के लिए 4 सिलेंडर के दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे। पहला 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड कप्पा पेट्रोल इंजन (E20 फ्यूल रेडी) होगा, जो हुंडई की ग्रैंड i10 नियोस, i20 और ऑरा में दिया जाता है। यह इंजन 82bhp की पावर और 113nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5MT) और स्मार्ट AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। दूसरा 1.2 लीटर का बाय-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन होगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ट्यून किया जाएगा।
एक्स्टर वैरिएंट की लिस्ट
- एक्स्टर 1.2 AMT कप्पा S
- एक्स्टर 1.2 MT कप्पा S CNG
- एक्स्टर 1.2 AMT कप्पा SX
- एक्स्टर 1.2 AMT कप्पा SX DT
- एक्स्टर 1.2 AMT कप्पा SX(O)
- एक्स्टर 1.2 AMT कप्पा SX(O) कनेक्ट
- एक्स्टर 1.2 MT कप्पा EX
- एक्स्टर 1.2 MT कप्पा X(ओ)
- एक्स्टर 1.2 MT कप्पा
- एक्स्टर 1.2 MT कप्पा S(ओ)
- एक्स्टर 1.2 MT कप्पा SX
- एक्स्टर 1.2 MT कप्पा SX CNG
- एक्स्टर 1.2 MT कप्पा SX DT
- एक्स्टर 1.2 MT कप्पा SX (O)
- एक्स्टर 1.2 MT कप्पा SX (O) कनेक्ट
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.