स्पोर्ट्स डेस्क15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत-बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला टेस्ट चट्टोग्राम में शुरू हो चुका है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट पर 278 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर 82 रन पर नाबाद हैं। इस पारी के साथ अय्यर 2022 में तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए।
मैच के पहले दिन ऋषभ पंत के टेस्ट में 50 छक्के और इंटरनेशनल करियर में 4000 रन भी पूरे हो गए। वहीं, विराट कोहली टेस्ट में 33 और चेतेश्वर पुजारा 51 इनिंग बाद भी सेंचुरी नहीं लगा सके। टेस्ट के पहले दिन बने ऐसे ही 8 रिकॉर्ड्स के बारे में इस खबर में हम जानेंगे…
अय्यर बने भारत के टॉप रन स्कोरर
श्रेयस अय्यर पहली पारी में 18वां रन लेते ही 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए। तीनों फॉर्मेट मिलाकर इस साल उनके 38 मैचों में 1489 रन हो गए। वह पहले दिन का खेल खत्म होने तक 82 रन बनाकर नाबाद हैं। अय्यर के बाद सूर्यकुमार यादव ने इस साल 44 मैच में 1424 रन बनाए हैं। विराट कोहली 36 मैच में 1304 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं।
10 इनिंग्स में 5 फिफ्टी प्लस स्कोर
भारत के लिए 6ठा टेस्ट मैच खेल अय्यर 82 रन पर नाबाद हैं। इस पारी के साथ 6 टेस्ट की 10 पारियों में उन्होंने 5वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। सभी 10 पारियों में उन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने। इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 रन उनका सबसे कम स्कोर रहा।
भारत के लिए शुरुआती 10 टेस्ट पारियों में उनसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर विनोद कांबली और सुनील गावस्कर ही बना सके। कांबली ने 6 और गावस्कर ने 8 बार ऐसा किया। मयंक अग्रवाल, सदागोपन रमेश और वीरेंद्र सहवाग भी 5-5 बार ऐसा कर चुके हैं।
टेस्ट में ऋषभ के 50 छक्के
भारत के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत पहली पारी में 45 बॉल पर 46 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जमाए। इसके साथ ही वह टेस्ट में 50 छक्के लगाने वाले चौथे विकेटकीपर बैटर बन गए। उन्होंने सबसे तेज 54 पारियों में ही ये कारनामा कर दिखाया। 25 साल के पंत के अलावा ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर ब्रैड हेडिन के 54, भारत के एमएस धोनी के 78 और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के 78 छक्के हैं।
भारत के लिए सबसे कम पारियों में 50 छक्के मारने वाले प्लेयर में उनसे तेज रोहित शर्मा का ही नाम है। रोहित ने 51 टेस्ट पारियों में 50 छक्के पूरे कर लिए थे। 25 साल की उम्र तक सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले प्लेयर में उनसे आगे न्यूजीलैंड के टिम साउदी का नाम है। साउदी ने इस उम्र तक 52 छक्के जमा दिए थे। वहीं, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 48 और न्यूजीलैंड के क्रैग मैक्मिलन ने 47 छक्के जमाए थे।
ऋषभ के 4000 इंटरनेशनल रन पूरे
46 रन की पारी के साथ पंत के इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन पूरे हो गए। 128 मैच की 136 पारियों में उन्होंने 88.19 के स्ट्राइक रेट और 33.78 के औसत से 4021 रन बनाए हैं। 32 टेस्ट की 54 पारियों में उनके बैट से 2169 रन आए। इस फॉर्मेट में उन्होंने 5 शतक और 10 फिफ्टी जड़ी हैं।
टेस्ट में नंबर-5 पर बैटिंग करते हुए उन्होंने 78.50 के औसत और 94.72 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है। पिछली 7 टेस्ट पारियों में तो उनके बैट से 46, 57, 146, 50, 39, 96 और 100* रन की पारियां निकली हैं।
पुजारा ने वेंगसरकर को पीछे छोड़ा
भारत के चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में 90 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही पुजारा के 97 टेस्ट में 6882 रन पूरे हो गए। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स में पुजारा दिलीप वेंगसरकर को पीछे कर 8वें नंबर पर पहुंच गए। वेंगसरकर के 116 टेस्ट में 6868 रन हैं।
विराट कोहली 103 टेस्ट में 8075 रन के साथ इस लिस्ट में 6ठे नंबर पर हैं। वहीं, 200 टेस्ट में 15921 रन के साथ सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
51 पारियों बाद भी पुजारा का शतक नहीं
चेतेश्वर पुजारा पिछली 51 टेस्ट पारियों से शतक नहीं लगा सके हैं। 3 जनवरी 2019 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने आखिरी टेस्ट सेंचुरी जड़ी थी। तब उन्होंने 193 रन की पारी खेली थी। इसके बाद से पुजारा ने 14 फिफ्टी जड़ीं, लेकिन इनमें एक भी शतक नहीं आया।
इस दौरान उनके बैट से बांग्लादेश के खिलाफ 90, इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में 91 और 73, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 50 और 77 रन की अहम पारियां आईं। इससे साफ है कि पुजारा भले ही शतक नहीं लगा सके। लेकिन, उनके बल्ले से टीम के लिए उपयोगी पारियां जरूर निकली हैं।
1118 दिनों से नहीं आया विराट का टेस्ट शतक
विराट कोहली पहली पारी में एक रन पर LBW हो गए। इसके साथ ही वह टेस्ट में 1118 दिनों से शतक नहीं लगा सके। उनके बैट से आखिरी शतक 33 पारियों पहले 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ ही आया था। हालांकि, इस दौरान 19 मैच में उनके बैट से 6 फिफ्टी समेत 873 रन निकले हैं। लेकिन, उनका औसत 26.45 का ही रहा।
2022 में तो विराट ने महज 27.62 के औसत से टेस्ट में रन बनाए। इससे पहले 2020 में उन्होंने 19.33 और 2011 में 22.44 के औसत से रन बनाए थे। 2021 में उनका टेस्ट औसत 28.21 का था। इसके अलावा किसी भी साल में उनका टेस्ट औसत 42 से कम नहीं रहा।
विराट कोहली ने पिछला टेस्ट शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ मारा था।
बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनरशिप
श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा ने 5वें विकेट के लिए 149 रन की पार्टनरशिप की। बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट में 5वें विकेट के लिए यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। मयंक अग्रवाल और रवींद्र जडेजा ने 2019 में 5वें विकेट के लिए 123 रन जोड़े थे।
किसी भी विकेट पर बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप 2015 में हुई थी। तब ओपनर्स शिखर धवन और मुरली विजय ने पहले विकेट के लिए 283 रन की पार्टनरशिप की थी।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.