- Hindi News
- Business
- IT Companies Have Given Employment To 4.5 Lakh People, Business Will Be Rs 15 Lakh Crore, Infosys, Wipro, Tata Consultancy
मुंबईएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सूचना एवं प्रौद्योगिकी (IT) कंपनियां अगले वित्त वर्ष में 4.5 लाख लोगों को रोजगार देंगी। इसी दौरान इनका रेवेन्यू पहली बार 200 अरब डॉलर यानी 15 लाख करोड़ रुपए के पार हो जाएगा।
नैस्कॉम की रिपोर्ट में दी गई जानकारी
IT इंडस्ट्री बॉडी नैस्कॉम ने कहा कि 2022-23 यानी अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के दौरान यह सेक्टर महिलाओं को रोजगार देने के मामले में नंबर वन रहेगा। इसमें करीबन 18 लाख महिलाएं होंगी। भारतीय IT उद्योग का रेवेन्यू अगले साल में 30 अरब डॉलर यानी करीबन 2.25 लाख करोड़ रुपए बढ़ सकता है। यह 15 लाख करोड़ रुपए के पार चला जाएगा।
कोरोना के पहले के साल की तुलना में दोगुना बढ़त
नैस्कॉम ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। इसमें उसने कहा है कि IT इँडस्ट्री कोरोना के पहले के साल 2019 की तुलना में दोगुना रफ्तार से बढ़ेगी। यह 227 अरब डॉलर का सेक्टर होगा। साथ ही इसमें शामिल कुल कर्मचारियों की संख्या 50 लाख के पार चली जाएगी। IT सेक्टर ने पिछले 10 सालों में 100 अरब डॉलर (7.5 लाख करोड़ रुपए) का रेवेन्यू पैदा किया है।
एक्सपोर्ट रेवेन्यू 178 अरब डॉलर होगा
इस इंडस्ट्री के बारे में अनुमान है कि इसका एक्सपोर्ट रेवेन्यू 178 अरब डॉलर हो जाएगा जिसमें 17% की ग्रोथ होने की उम्मीद है। बाकी रेवेन्यू घरेलू बाजार से आएगा। केंद्रीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कोविड-19 के असर के बावजूद इस सेक्टर ने पिछले दो सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसने भारत के IT इंडस्ट्री के बारे में ग्लोबल इकोनॉमी को ज्यादा भरोसा दिलाया है। इस सेक्टर ने सरकार के सुधारों की सराहना की है।
5G टेक्नोलॉजी को लेकर काफी उत्साहित हैं
वैष्णव ने कहा कि वे 5G टेक्नोलॉजी को लेकर काफी उत्साहित हैं जो भारत में ही विकसित की गई है। इस चालू वित्तवर्ष में इस सेक्टर ने 4.5 लाख रोजगार दिया है। यह किसी भी एक वर्ष में अब तक का रिकॉर्ड है। इसमें से 44% महिलाओं को जॉब मिला है। निजी सेक्टर में महिलाओं को जॉब देने के मामले में यह इंडस्ट्री नंबर वन है। इस साल में IT कंपनियों ने 300 कंपनियों को खरीदने की डील भी पूरी की है।
टॉप 5 कंपनियां 1.82 लाख लोगों को देंगी रोजगार
हालांकि टॉप 5 सूचना एवं प्रौद्योगिकी (IT) कंपनियों ने वित्तवर्ष 2022-23 में 1.82 लाख फ्रेशर्स को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। वित्तवर्ष मतलब अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच यह रोजगार मिलेगा। इन पांच कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS), HCL टेक, विप्रो और टेक महिंद्रा के साथ इंफोसिस है। यह सभी कंपनियां अच्छा खासा मुनाफा कमाती हैं।
पिछले साल 80 हजार को रोजगार
पिछले साल में इन कंपनियों ने 80 हजार फ्रेशर्स को रोजगार दिया था जिसकी तुलना में अब 120% ज्यादा नौकरी दी जाएगी। फ्रेशर्स को रोजगार देने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि इन IT कंपनियों में बड़े पैमाने पर कर्मचारी नौकरी छोड़ते हैं। जनवरी से दिसंबर 2021 के बीच इन कंपनियों ने 2.3 लाख लोगों की भर्ती की थी। आंकड़े बताते हैं कि देश की सबसे बड़ी कंपनी TCS इस बार 78 हजार लोगों को नौकरी देगी। पिछले साल इसने 40 हजार लोगों की भर्ती की थी।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.