स्पोर्ट्स डेस्क25 मिनट पहले
ऐतिहासिक विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पहला ऑक्शन आज दोपहर 2:30 बजे से मुंबई में शुरू होगा। WPL की एक टीम 15 से 18 प्लेयर्स को खरीदेगी। टूर्नामेंट में 5 टीमें रहेंगी, जो कुल 90 प्लेयर्स को खरीदने के लिए बोली लगाएंगी। एक टीम का पर्स 12 करोड़ रुपए का है।
ऑक्शन के लिए 409 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट की गई हैं। जिनमें से कई खिलाड़ी सोमवार को करोड़पति बन सकती हैं। भारत की स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर से लेकर ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी, एलीसा हिली और न्यूजीलैंड की अमीलिया कैर जैसी खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है। आगे स्टोरी में हम ऐसी ही टॉप-10 खिलाड़ियों को जानेंगे जिन पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है।
सबसे पहले भारत की टॉप-5 खिलाड़ियों पर नजर डालें
1. स्मृति मंधाना | ओपनिंग बैटर
भारत की विस्फोटक ओपनर स्मृति मंधाना तेज गति से बैटिंग करती हैं। मंधाना को टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है। भारत के लिए 112 टी-20 इंटरनेशनल में स्मृति ने 123.13 के स्ट्राइक रेट से 2651 रन बनाए हैं।
मंधाना मार्की प्लेयर्स के सेट-1 में शामिल हैं। उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए हैं और उनका नाम पहली लिस्ट में होगा।
2. हरमनप्रीत कौर | भारत की कप्तान
इंडिया विमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, मिडिल ऑर्डर की विस्फोटक बैटर भी हैं। वह 2020 के टी-20 वर्ल्ड कप और बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम को फाइनल तक ले गई थीं। भारत के लिए 146 टी-20 इंटरनेशनल में हरमन ने करीब 107 के स्ट्राइक रेट से 2940 रन बनाए हैं। वह ऑफ स्पिन बॉलिंग भी कर लेती हैं।
हरमनप्रीत कौर मार्की प्लेयर्स के सेट-1 में शामिल हैं। उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए हैं और उनका नाम भी पहली लिस्ट में ही होगा।
3. शेफाली वर्मा | विस्फोटक बैटर
अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाली कप्तान शेफाली वर्मा को भी WPL ऑक्शन में बड़ी बोली मिल सकती है। शेफाली विस्फोटक बैटिंग भी करती हैं। भारत के लिए अब तक 51 मैचों में उन्होंने 134.53 के स्ट्राइक रेट से 1231 रन बनाए हैं।
शेफाली बैटर्स के सेट-1 में शामिल हैं। उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए हैं और उनका नाम तीसरी लिस्ट में होगा।
4. रिचा घोष | विकेटकीपर बैटर
भारत की विकेटकीपर बैटर रिचा घोष भी इस ऑक्शन में करोड़पति बन सकती हैं। विकेटकीपिंग करने के साथ रिचा लंबे छक्के मारने की काबिलियत भी रखती हैं। भारत के लिए खेले 30 मैचों में उन्होंने 134.27 के स्ट्राइक रेट से 427 रन बनाए हैं।
रिचा का नाम विकेटकीपर के सेट-1 में शामिल हैं। उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए हैं और उनका नाम पांचवीं लिस्ट में आएगा।
5. दीप्ति शर्मा | बॉलिंग ऑलराउंडर
दीप्ति शर्मा लंबे समय से भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही हैं। ऑफ स्पिन बॉलिंग करने के साथ दीप्ति निचले क्रम में बैटिंग भी कर लेती हैं। भारत के लिए अब तक 87 मैचों में दीप्ति ने 914 रन बनाने के साथ 96 विकेट भी लिए हैं।
दीप्ति मार्की प्लेयर्स के सेट-2 में शामिल हैं। उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए हैं और उनका नाम दूसरी लिस्ट में आएगा। टी-20 में अक्सर ऑलराउंडर की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है, ऐसे में दीप्ति पर बड़ी बोली लगने के अलावा कई विदेशी ऑलराउंडर्स और प्लेयर्स भी करोड़पति बन सकती हैं।
यहां से जानें विदेश की टॉप प्लेयर्स के बारे में
1. एलिस पेरी | ऑलराउंडर, ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पेरी सबसे अनुभवी महिला खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2009 से लेकर अब तक सभी टी-20 वर्ल्ड कप खेले हैं। अब तक 134 टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 1515 रन बनाने के साथ 120 विकेट भी लिए हैं।
पेरी मार्की प्लेयर्स के सेट-1 में हैं। उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए हैं और पहली लिस्ट में ही उनकी नाम आएगा।
2. अमीलिया केर | ऑलराउंडर, न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमीलिया केर लेग स्पिन गेंदबाजी करने के साथ बैटिंग भी कर लेती हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम एक दोहरा शतक है। इसके अलावा उन्होंने 56 टी-20 इंटरनेशनल में 565 रन बनाने के साथ 55 विकेट भी लिए हैं।
अमीलिया मार्की प्लेयर्स के सेट-2 में हैं। उनकी बेस प्राइस 40 लाख रुपए हैं और उनका नाम दूसरी लिस्ट में आएगा।
3. एश्ले गार्डनर | ऑलराउंडर, ऑस्ट्रेलिया
ICC रैंकिंग में दुनिया की नंबर-1 टी-20 ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर इस ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी बन सकती हैं। साउथ अफ्रीका में जारी टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर अपनी काबिलियत साबित कर दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक खेले 68 टी-20 मैचों में उन्होंने 1069 रन बनाने के साथ 48 विकेट भी लिए हैं।
गार्डनर मार्की प्लेयर्स के सेट-1 में हैं। उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए हैं और उनका नाम पहली लिस्ट में ही रहेगा।
4. सोफी डिवाइन | ऑलराउंडर, न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन बैट और बॉल दोनों से उपयोगी हैं। ICC ऑलराउंडर रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज डिवाइन ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक खेले 116 मैचों में 2950 रन बनाने के साथ 110 विकेट भी लिए हैं। उनके नाम टी-20 में एक शतक भी हैं।
सोफी मार्की प्लेयर्स के सेट-1 में हैं। उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए हैं और वह पहली लिस्ट में ही सामने रहेंगी।
5. सोफी एक्लेस्टोन | ऑलराउंडर, इंग्लैंड
ICC बॉलर्स रैंकिंग में नंबर-1 प्लेयर इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन बैटिंग भी कर लेती हैं। इंग्लैंड के लिए 66 टी-20 इंटरनेशनल में एक्लेस्टोन ने 165 रन बनाने के साथ 89 विकेट लिए हैं।
एक्लेस्टोन मार्की प्लेयर्स के सेट-1 में शामिल हैं। उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए हैं और उनका नाम पहली लिस्ट में ही सामने आएगा।
इन प्लेयर्स पर भी बड़ा दांव लगने की उम्मीद
देश-विदेश की टॉप-10 प्लेयर्स के अलावा भी कुछ प्लेयर्स ऐसी हैं, जिन पर बड़ा दाव लगने की उम्मीद हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग, विकेटकीपर एलीसा हिली, ताहिलीया मैक्ग्रा, मिगन शट और बेथ मूनी, इंग्लैंड की नेटली सीवर ब्रंट, सोफिया डंकली और सोफी एक्लेस्टोन, वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज, स्टेफनी टेलर, डेओंड्रा डॉटिन और साउथ अफ्रीका की सुने लुस, मारिजन कैप, डान वान निकर्क और लौरा वॉल्वार्ट जैसी खिलाड़ी टॉप पर हैं।
कब होगा WPL?
13 फरवरी को ऑक्शन के बाद 4 से 26 मार्च के बीच मुंबई में विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन खेला जाएगा। DY पाटील और ब्रेबोर्न स्टेडियम में सभी मैच होंगे। पहले सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात जायंट्स और UP वॉरियर्ज की टीमें रहेंगी।
5 टीमों के बीच लीग स्टेज के 20 मैच होंगे। पॉइंट्स टेबल की टॉप-3 टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी। पहले नंबर की टीम सीधा फाइनल खेलेगी। वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच एक एलिमिनेटर होगा। इसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.