- Hindi News
- Sports
- Hockey World Cup Opening Ceremony Update; CM Naveen Patnaik | Ranveer Singh Disha Patani
कटक9 घंटे पहले
कटक के बाराबती स्टेडियम में मेंस हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी करीब 2.30 घंटे तक चली। मनीष पॉल और गौहर खान ने शो को होस्ट किया। बॉलीवुड स्टार दिशा पाटनी, रणवीर सिंह और म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने अपने क्रू मेंबर के साथ परफॉर्मेंस दी।
प्रीतिम ‘इलाही’ जैसे गानों के साथ मंच पर पहुंचे। उनके साथ बॉलीवुड सिंगर बेनी दयाल और नीति मोहन ने भी परफॉर्म किया। स्टेडियम में बैठे 40 हजार दर्शकों के सामने कोरियन पॉप-बैंड ब्लैकस्वान ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी।
सबसे आखिर में फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह ने कुछ इस प्रकार एंट्री की।
रणवीर ने फिल्म चक दे इंडिया के गाने में धमाकेदार परफॉर्मेंस किया।
ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पाटनी ने मनमोहक परफॉर्मेंस दी।
दिशा की परफार्मेंस ने फैंस को झूमने पर विवश कर दिया।
प्रस्तुति के दौरान दिशा ने अपनी अदाओं से दर्शकों का मन मोह लिया। दिशा ने फिल्म पुष्पा के सॉन्ग पर सामंथा के स्टेप किए।
म्यूजिक डायरेक्टर और प्ले बैक सिंगर प्रीतम ने अपने गाने पर फैंस को झूमने पर विवश कर दिया।
प्रीतम की टीम ने भी कमाल की प्रस्तुतियां दी।
अर्चिता साहू और सव्यसाची ने भी शानदार प्रस्तुति दी। दर्शकों ने तालियों और सीटियों से कलाकारों का मनाबल बढ़ाया।
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान पॉप-बैंड ब्लैकस्वान ने भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी।
प्रस्तुति के दौरान कोरियन पॉप बैंड की कलाकर।
खेल मंत्री ठाकुर ने रिवील की ट्रॉफी
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व भारतीय हॉकी प्लेयर दिलीप तिर्की के साथ वर्ल्ड कप की ट्रॉफी रिवील की।
हॉकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी रिवील करने के दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर।
अब देखिए वह चमचमाती ट्रॉफी…जिसके दुनिया की 16 टीम जोरआजमाइश करेंगी।
105 फीट लंबी हॉकी बनाई
कटक की महानदी नदी के किनारे रेत से 105 फीट लंबी हॉकी बनाई गई। इसमें करीब 5000 हॉकी गेंदों का इस्तेमाल किया गया। दुनिया की सबसे बड़ी रेत हॉकी का दर्जा प्राप्त इस हॉकी को बनाने में करीब 2 दिन का समय लगा।
आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने 2 दिन में रेत से 105 फीट लंबी हॉकी बनाई।
‘हॉकी है दिल मेरा’
म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने ओपनिंग सेरेमनी से 5 दिन पहले ‘हॉकी है दिल मेरा’ एंथम रिलीज किया। यह टूर्नामेंट का ऑफिशियल एंथम है।
नीचे की फोटोज में देखें ओपनिंग सेरेमनी के महत्वपूर्ण लम्हे…
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान ओडिशा के आर्टिस्ट।
सेरेमनी में क्लासिकल डांस परफॉर्म करतीं कलाकर।
सेरेमनी में परफॉर्म करता आर्टिस्ट।
सेरेमनी में परफॉर्म करते रैपर बिग डील।
ट्रॉफी रिवील करने के दौरान CM नवीन पटनायक और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर।
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान परफॉर्म करते आर्टिस्ट।
ओडिशा के क्लासिकल डांसर्स ने ओपनिंग सेरेमनी से पहले परफॉर्म किया।
ओडिशा के क्लासिकल डांसर्स ने ओपनिंग सेरेमनी से पहले परफॉर्म किया।
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान ओडिशा के CM नवीन पटनायक ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ वर्ल्ड कप की ट्रॉफी रिवील की।
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान स्टेडियम कुछ इस तरह से नजर आया।
टूर्नामेंट के मस्कट ‘ओली’ के साथ ओडिशा के CM नवीन पटनायक।
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान मंच से दर्शकों को संबोधित करते CM नवीन पटनायक।
ओपनिंग सेरेमनी से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बॉलीवुड स्टार्स और आर्टिस्ट को भारतीय हॉकी टीम की जर्सी गिफ्ट की।
ओपनिंग सेरेमनी से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को भारतीय हॉकी टीम की जर्सी गिफ्ट की।
फिल्म एक्ट्रेस दिशा पाटनी को भारतीय हॉकी टीम की जर्सी गिफ्ट करते CM पटनायक।
CM नवीन पटनायक के साथ बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह।
CM नवीन पटनायक ने म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम को भी टीम इंडिया की जर्सी गिफ्ट की।
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान स्टेडियम के अंदर सेल्फी लेता फैन।
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान स्टेडियम कुछ इस अंदाज में सजा रहा।
शुक्रवार से खेले जाएंगे मैच
बुधवार को ओपनिंग सेरेमनी के बाद 13 जनवरी से वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। भारत का पहला मैच शाम 7 बजे से स्पेन के खिलाफ राउरकेला में होगा। 17 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को भुवनेश्वर में खेला जाएगा। 16 टीमों के टूर्नामेंट में कुल 44 मैच होंगे।
हॉकी वर्ल्ड कप के लिए राउरकेला में बिरसा मुंडा स्टेडियम बनाया गया। इसे 15 महीने से भी कम समय में वर्ल्ड कप के लिए ही तैयार किया गया।
हॉकी वर्ल्ड कप से जुड़ीं ये अहम खबरें भी पढ़ें…
16 टीमों में हॉकी वर्ल्ड कप की जंग
ओडिशा में 13 जनवरी से हॉकी वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। भारत चौथी बार हॉकी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। इसके मुकाबले भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाएंगे। यह इस टूर्नामेंट का 15वां एडिशन है। 13 जनवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 16 टीमों को 4-4 के चार ग्रुप में बांटा गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
हॉकी- ओलिंपिक जैसी कामयाबी वर्ल्ड कप में नहीं
हॉकी में स्वर्णिम इतिहास के बावजूद भारत इस टूर्नामेंट में अब तक विशेष कामयाबी हासिल नहीं कर सका है। ओलिंपिक में 8 बार गोल्ड मेडल जीतने वाला भारत सिर्फ 1975 में हॉकी का वर्ल्ड चैंपियन बन पाया। तब से 48 साल बीत चुके हैं और भारत को हॉकी वर्ल्ड कप में तीसरा स्थान तक नसीब नहीं हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.