- Hindi News
- Local
- Haryana
- Sonipat
- Commonwealth Games Birmingham 2022 Indian Hockey Team, 4 Players In Sonipat, Sonepat Team Jyoti, Neha, Nisha And Monica’s .
सोनीपत21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार देश को हॉकी में मेडल दिलाने वाली टीम में चार बेटियां सोनीपत से हैं। टीम की कल हुई हार से इनके परिजनों में जो निराशा थी, वो रविवार को ब्रॉन्ज जीतने के बाद खुशी में बदल गई। भारतीय हॉकी टीम में ्शामिल ज्योति, नेहा गोयल, निशा वारसी और मोनिका मलिक के परिजनों ने मेडल के बाद जमकर खुशी मनाई। परिजन बोले कि उन्हें नहीं लगता था कि बेटियां ऐसे ही खाली हाथ देश लौट आएंगी। ब्रॉन्ज ही सही, लेकिन खुशी तो आई है। अब बेटियों को खेल में और ज्यादा निखारने पर जोर देंगे।
हरियाणा की 9 में 4 सोनीपत की
बता दें कि कॉमनवेल्थ में गई महिला हॉकी टीम में हरियाणा की 9 बेटियां शामिल हैं। 9 बेटियों में नेहा गोयल, सविता पूनिया, मोनिका, शर्मिला, उदिता, निशा, ज्योति, नवजोत व नवनीत हैं। सोनीपत से ज्योति, नेहा गोयल, निशा वारसी और मोनिका मलिक हॉकी टीम में हैं। पूरे देश और प्रदेश के लोगों के साथ सोनीपत के लोगों की निगाहें भी बेटियों के खेल पर लगी थी। रविवार को हुए कड़े मुकाबले में बेटियों ने सभी का दिल जीत लिया।
बहुत अचछा खेली, अब और ध्यान देंगे- प्रीतम सिवाच
भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व खिलाड़ी व प्रशिक्षक प्रीतम सिवाच ने कहा कि कॉमनवेल्थ में बेटियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। बेशक सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से पेनाल्टी शूट आउट में हार गई, लेकिन अब ब्रॉन्ज के लिए हुए मुकाबले में जीत गई। अब नए सिरे से खेल के लिए तैयार करेंगी।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.