- Hindi News
- Business
- Growth Of Companies Protecting Crypto Platforms From Hackers, Block Chain Auditors Taking Salary In Crores
नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
एक तरफ जहां क्रिप्टो कंपनियों की संपत्तियों में गिरावट आ रही है, वहीं दूसरी तरफ इस इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ कंपनियां मालामाल हो रही हैं। उत्तर कोरियाई हैकर्स समेत दुनियाभर के अपराधी लगातार क्रिप्टो इंडस्ट्री चलाने वाले सॉफ्टवेयर और इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बना रहे हैं। इस साल हैकर्स ने डिजिटल एसेट प्रोटोकॉल में सेंधमारी करके लगभग 16 हजार करोड़ रुपए के क्रिप्टो एसेट्स चुरा लिए। ऐसे में इस कमजोरी को पहचान कर सुधार करने वाली साइट्स का बिजनेस लगातार बढ़ता जा रहा है।
कॉनसेन सिस नाम की कंपनी के पास 2020 में जहां 247 ऑडिट के अनुरोध थे, वहीं 2021 में यह कई गुना बढ़कर 1,161 हो गए। इस साल यह संख्या छह माह में ही पार हो गई है। क्रिप्टो कंपनियों में जहां छंटनी हो रही है, वहीं इन क्रिप्टो सिक्योरिटी कंपनियों में भर्तियों की तादाद बढ़ती जा रही है।
ओपन जेप्लिस कंपनी की वर्कफोर्स में इस साल 63% बढ़ोतरी
ओपन जेप्लिस नाम की कंपनी ने इस साल वर्कफोर्स में 63% बढ़ोतरी की है। एक क्रिप्टो रिक्रूटमेंट कंपनी के फाउंडर जेथ कोसेरियो के मुताबिक, एक अनुभवी ब्लॉक चेन ऑडिटर की सैलरी सालाना 3.2 करोड़ रुपए तक हो सकती है। इनकी सैलरी क्रिप्टो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के डेवलपर्स की तुलना में 20% तक अधिक हो सकती है।
ये आंकड़ा बताता है कि सुरक्षा मुहैया करने वाली कंपनियों के लिए इस बिजनेस में कितनी ज्यादा संभावना है। अब क्रिप्टो कंपनियों के लिए इन सुरक्षा कंपनियों की सेवाएं लेना वैकल्पिक नहीं, बल्कि अनिवार्य हो गया है। यहां तक कि शुरुआत करने वाले स्टार्टअप भी इनकी सेवाएं लेने को मजबूर हैं।
नियमित सिक्योरिटी ऑडिट करवा रहीं कंपनियां
क्रिप्टो स्टार्टअप मोर्फो लैब्स के सीईओ पॉल फ्रेमबॉट कहते हैं कि क्रिप्टो जैसे डी सेंट्रलाइज फाइनेंस में सुरक्षा को बहुत गंभीरता से नहीं लिया गया है। लेकिन, अब ये क्रिप्टो और एप डेवलपर कंपनियां नियमित रूप से अपने सिक्योरिटी कोड्स का ऑडिट करवा रही हैं। इन पर पर्याप्त रकम भी खर्च कर रही हैं। इन कंपनियों में पैसा लगाने वाले निवेशक भी इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि कंपनियों में सुरक्षा पर खर्च हो रहा है या नहीं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.