- Hindi News
- Business
- Hero Moto Show Bogus Expenses Of 1000 Crores | 100 Crores Cash Transaction For Farm House | Stock Down 7%
मुंबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में मंगलवार को 7% से ज्यादा की गिरावट आई। इसकी वजह बीते दिनों कंपनी के परिसरों पर हुई इनकम टैक्स रेड में नया खुलासा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने 1000 करोड़ रुपए के बोगस खर्च दिखाए और दिल्ली में एक फार्महाउस के लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कैश ट्रांजैक्शन भी किया।
आयकर विभाग ने 23 मार्च को हीरो मोटोकॉर्प और उसके चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल के दिल्ली एनसीआर स्थित 40 से ज्यादा परिसरों में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया था। ये अभियान 26 मार्च को खत्म हुआ। सूत्रों ने एएनआई को बताया कि तलाशी अभियान के दौरान हार्ड कॉपी दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के रूप में बड़ी संख्या में सबूत जब्त किए गए हैं। इन सबूतों से पता चला कि ग्रुप ने बोगस खरीदारी दिखाई थी। ये खरीदारी 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की थी। भारी मात्रा में बेहिसाब नकद खर्च भी किया था।
100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कैश पेमेंट किया
मुंजाल ने छतरपुर में एक फार्महाउस भी खरीदा था। टैक्स बचाने के लिए फार्म हाउस के बाजार मूल्य में हेरफेर किया गया और काले धन का इस्तेमाल कर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कैश पेमेंट किया। ये आईटी अधिनियम की धारा 269 SS का उल्लंघन है। धारा 269 SS के अनुसार, अचल संपत्ति का लेन-देन करते समय यदि विक्रेता ने खरीदार से 20,000 रुपए या उससे ज्यादा की राशि नकद में स्वीकार की है तो 100% जुर्माना लगेगा। तलाशी अभियान के बाद जारी एक बयान में हीरो मोटोकॉर्प ने कहा था कि यह आयकर विभाग की रूटीन इंक्वायरी थी।
शेयर 6.68% की गिरावट के साथ बंद
बोगस एक्सपेंसेस की बात सामने आने के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में कारोबार के दौरान 9% से ज्यादा की गिरावट दिखी। शेयर ने 2,385 पर खुलने के बाद 2401 का उच्चतम स्तर बनाया और 2,154.05 का निचला स्तर। हालांकि, बाद में इसमें थोड़ी रिकवरी दिखी और यह 158.95 या (6.68%) की गिरावट के साथ 2,219 पर बंद हुआ। एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अश्विन पाटिल ने कहा ‘गिरावट के बावजूद ये स्टॉक लॉन्ग टर्म में बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव नहीं लग रहा है।
पवन मुंजाल की नेट वर्थ करीब 24.39 हजार करोड़ रुपए
फोर्ब्स के मुताबिक, 68 साल के पवन मुंजाल की नेट वर्थ 3.2 बिलियन डॉलर (करीब 24.39 हजार करोड़ रुपए) है। मुंजाल 2021 में देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में 54वें नंबर पर थे। वहीं, 2021 बिलेनियर्स की लिस्ट में 665 नंबर पर रहे थे। मुंजाल के तीन बच्चे वसुधा मुंजाल, अन्नुव्रत मुंजाल और सुप्रिया मुंजाल हैं।
40 से ज्यादा देशों में कंपनी का कारोबार
हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह 40 से ज्यादा देशों में अपना कारोबार करती है। कंपनी के पास ग्लोबल बेंचमार्क वाले 8 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। इनमें से 6 भारत में हैं। कोलंबिया और बांग्लादेश में 1-1 प्लांट हैं। भारतीय के टू-व्हीलर सेगमेंट में 50% से ज्यादा मार्केट शेयर हीरो मोटोकॉर्प के पास है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.