- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Rohit Sharma Interview|Mumbai Indians Ishan Kishan Will Be The Opener Surya Kumar Yadav Will Not Play The Opening Match
मुंबई7 मिनट पहलेलेखक: गौरव मारवाह
- कॉपी लिंक
आईपीएल के 15वें सीजन के लिए सभी टीमों के सामने खिलाड़ियों को लेकर नई चुनौतियां हैं। हाल ही में लागू किए गए नए नियम भी चुनौती में इजाफा करने वाले हैं। मुंबई के लिए भी कई परेशानियां हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा इसका सामना करने के लिए तैयार हैं।
सीजन शुरू होने से पहले हिटमैन रोहित ने साफ किया कि वे इन चुनौतियों का सामना करने की तैयारी कर चुके हैं। रोहित ने कहा, ‘नए नियम लागू किए गए हैं और ये सभी के लिए हैं। नए सीजन में जाहिर तौर पर मांकडिंग को लेकर बल्लेबाजों को सतर्क रहना होगा। मैं भी इसका ध्यान रखूंगा। वहीं एक्स्ट्रा DRS का आना फायदेमंद होगा। यह गलतियों को सुधारने में मदद करेगा। इंटरनेशनल मैचों की तरह दो DRS का होना एक अच्छा कदम है।’ पेश है रोहित से बातचीत के अंश……
SKY अभी रिहैब कर रहे, टीम को उनका इंतजार
सूर्य कुमार चोटिल हैं और रिहैब का हिस्सा हैं। वे पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। उनके बारे में रोहित ने कहा कि वो अभी NCA में हैं। हम इंतजार कर रहे हैं कि वो कब टीम के साथ जुड़ेंगे। जब NCA से क्लीयरेंस मिलेगी, तभी वो टीम में शामिल हो सकते हैं।
मुंबई के पास मैच का रुख बदलने वाले युवा खिलाड़ी
मुंबई के पास हमेशा ऐसे युवा होते हैं जो मैच का रुख बदल देते हैं। रोहित ने कहा, ‘हमें अपनी स्काउटिंग टीम पर गर्व है। हर बार की तरह इस बार भी अच्छे युवा खिलाड़ी हैं जिसमें से कुछ अंडर-19 से भी आए हैं। इसके अलावा तिलक वर्मा भी टीम में हैं। कई अन्य खिलाड़ियों ने प्रतिभा के दम पर टीम में जगह बनाई है।’
इशान किशन करेंगे रोहित के साथ पारी की शुरुआत
क्विंटन डिकॉक इस बार टीम के साथ नहीं है तो रोहित के साथ ओपनिंग करने पर सवाल खड़ा था। रोहित ने कहा, ‘मेरे साथ इशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे। वे टैलेंटेड प्लेयर हैं। अगर मेरी बात है तो मैं हर मैच में ओपन ही करूंगा, अगर कोई परेशानी नहीं होती तो जब तक हो सके हम ऐसा ही करते रहेंगे।’
फॉर्मेट नया नहीं, 2011 में हम इसी के अनुसार खेल चुके हैं
इस बार IPL नए फॉर्मेट में खेला जाएगा। रोहित ने कहा, ‘ये फॉर्मेट पहले का है और 2011 में हम इसी के अनुसार खेले थे। सच कहूं तो गेम में कुछ भी नहीं बदला है। आपको विपक्षी टीम का पहले की तरह ही सामना करना है। कुछ टीमों से हमें एक ही बार खेलने का मौका मिलेगा इसलिए पूरी तरह से तैयार होना होगा।’
घरेलू मैदान का फायदा नहीं मिलने वाला
मुंबई को इस बार सभी लीग मैच मुंबई में खेले जाएंगे लेकिन रोहित इसे अपने लिए एडवांटेज नहीं मानते। रोहित ने कहा, ‘हमने पिछली बार मुंबई में 2 साल पहले खेला था। इस बार हमारी टीम नई है और 70 से 80 प्रतिशत खिलाड़ी ऐसे हैं जो मुंबई में काफी कम खेले हैं। मेरे अलावा सूर्या, पोलार्ड, इशान और बुमराह ही यहां ज्यादा खेले हैं।’
नियम थे, इसलिए पंड्या ब्रदर्स को रिटेन नहीं कर पाए
पंड्या ब्रदर्स ने टीम की सफलता में अहम योगदान दिया, लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। रोहित ने कहा, ‘उन्होंने अच्छा खेला है लेकिन नियम था कि हम कुछ ही प्लेयर रिटेन कर सकते थे। हम नियम से आगे नहीं जा सकते। हम अच्छे खिलाड़ियों को जरूर मिस करेंगे, लेकिन अभी भी हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं।’
गेंदबाजों को उनकी भूमिका के अनुसार ढालना होगा
इस बार मुंबई में बुमराह ही पुराने गेंदबाज है। रोहित ने कहा, ‘मिल्स, उनडकट फ्रेंचाइजी के लिए नए हैं, लेकिन वे खिलाड़ी काफी पुराने हैं। वे कई सालों से खेल रहे हैं और वे जानते हैं कि गेम में क्या करना है। हमारा सिर्फ यही रोल होगा कि उन्हें टीम में किस तरह से ढालना है।’
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.