- Hindi News
- Sports
- Euro Cup Final: England Penalty Takers Marcus Rashford, Jadon Sancho And Bukayo Saka Was Targeted By Fans, Hit By Racist Abuse After Loss To Italy
लंदन7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मार्कस रैशफोर्ड, बुकायो साका और जेडेन सैंचो ने इंग्लैंड के लिए पेनल्टी मिस किया।
इंग्लैंड फुटबॉल एसोसिएशन (EFA) ने 3 इंग्लिश फुटबॉलर्स पर की गई नस्लीट टिप्पणी का विरोध किया है। इसमें मार्कस रैशफोर्ड, जेडेन सैंचो और बुकायो साका शामिल हैं। इन तीनों ने इटली के खिलाफ यूरो कप फाइनल में 5 में से आखिरी 3 पेनल्टी मिस किया था। इसके बाद इन पर कुछ इंग्लिश फैंस ने नस्लीय टिप्पणी की और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। EFA ने कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इंग्लैंड के लिए सिर्फ हैरी और मैगुवायर गोल कर सके
दरअसल, यूरो कप का फाइनल मैच फुल टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा था। इसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा। एक्स्ट्रा टाइम में भी दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा। इंग्लैंड के हैरी केन और हैरी मैगुवायर ने गोल दागा। वहीं, इटली के लिए डोमेनिको बेरार्डी, लियोनार्डो बोनुची और फेडेरिको बर्नार्डेस्की ने गोल दागे।
3 खिलाड़ियों का पेनल्टी मिस करना हार की वजह बना
इंग्लैंड के लिए तीसरी पेनल्टी लेने रैशफोर्ड आए और उनका शॉट गोल पोस्ट से टकरा गया। जबकि, सैंचो और साका के शॉट को इटली के गोलकीपर जियानलुइगी डोन्नरुम्मा ने रोक लिया। यह निर्णायक साबित हुआ। इटली ने फाइनल में इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराया। इस तरह इंग्लैंड की टीम अपने पहले यूरो कप खिताब से दूर रह गई।
इंग्लैंड के कोच गैरेथ साउथगेट (बाएं) ने सिर्फ पेनल्टी शूटआउट के लिए सैंचो और रैशफोर्ड को 118वें मिनट में सब्स्टिट्यूट के तौर पर मैदान पर भेजा था।
खिलाड़ी फैंस के ऑनलाइन रेसिज्म का शिकार बने
इसके बाद इंग्लैंड के फैंस ने अपनी भड़ास पेनल्टी मिस करने वाले तीन खिलाड़ियों पर निकाली। EFA ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि वे फैंस के इस तरह के किसी भी व्यवहार की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा- ऑनलाइन रेसिज्म से खिलाड़ियों का मनोबल गिरा है। हम अपनी टीम में इस तरह के किसी भी व्यवहार की निंदा करते हैं। लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।
इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने नस्लवाद के खिलाफ मैसेज दिया
इंग्लैंड और इटली के खिलाड़ियों ने रविवार को हुए फाइनल में नस्लवाद के खिलाफ बड़ा मैसेज दिया था। खिलाड़ियों ने मैच शुरू होने से पहले एक घुटने के बल बैठकर नस्लवाद का विरोध किया था। अब उनके खिलाड़ियों को खुद ही इसका सामना करना पड़ रहा है।
नस्लवाद के खिलाफ दुनिया को मैसेज देते इंग्लैंड के फुटबॉल प्लेयर्स।
इंग्लैंड के कोच ने हार की जिम्मेदारी ली
इंग्लैंड के कोच साउथगेट ने पेनल्टी मिस की जिम्मेदारी खुद पर ली है। उन्होंने कहा कि मैंने खिलाड़ियों को चुना था। युवा खिलाड़ी साका को स्टार फॉरवर्ड ग्रीलिश पर तरजीह देने को जिम्मेदारी भी उन्होंने खुद पर ली है। साउथगेट ने कहा कि मैं आखिरी में कुछ अलग करना चाहता था। हमने इस पर ट्रेनिंग सेशन में काम किया था। यह एक गैम्बल था। हालांकि, यह हार एक टीम के तौर पर हार है। इसके लिए कोई खिलाड़ी जिम्मेदार नहीं है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.