Best News Network

स्पिन पिच पर दबाव में दिखे नीदरलैंड के बैटर्स: मिचेल सैंटनर का दोहरे प्रदर्शन; मजबूत बैटिंग के दम पर जीता न्यूजीलैंड

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Match Analysis | ICC ODI World Cup 2023 New Zealand Vs Netherlands; Mitchell Santner, Matt Henry

हैदराबाद42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मिचेल सैंटनर ने दोहरा प्रदर्शन किया। पहले तो उन्होंने 17 बॉल पर नाबाद 36 रन की पारी खेली, फिर नीदरलैंड के 5 बैटर्स को आउट किया। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे। - Dainik Bhaskar

मिचेल सैंटनर ने दोहरा प्रदर्शन किया। पहले तो उन्होंने 17 बॉल पर नाबाद 36 रन की पारी खेली, फिर नीदरलैंड के 5 बैटर्स को आउट किया। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

न्यूजीलैंड ने वनडे वर्ल्ड कप-2023 में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में नीदरलैंड को 99 रन से हराया।

सोमवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 322 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड टीम 46.3 ओवर में 223 रन पर ही ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की इस जीत में स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 5 विकेट झटके और आखिरी के ओवर्स में 17 गेंद पर नॉटआउट 36 रन की आतिशी पारी खेली।

आगे मैच की हार-जीत तय करने वाले फैक्टर्स, टर्निंग पॉइंट और पावरप्ले कॉन्टेस्ट…

वर्ल्ड कप-2023 का पॉइंट्स टेबल…

हार-जीत तय करने वाले फैक्टर्स

  • टॉस जीतकर बॉलिंग करना, नीदरलैंड का गलत फैसला: नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला लिया। लेकिन टीम के शुरुआती गेंदबाज पावरप्ले में कोई विकेट नहीं निकाल सके और कीवी ओपनर्स ने 67 गेंद पर 63 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर डाली। यहां से न्यूजीलैंड के मजबूत स्कोर की नींव पड़ी।
  • न्यूजीलैंड की मजबूत बैटिंग स्लो और स्पिन फ्रेंडली पिच पर न्यूजीलैंड के टॉप और मिडिल ऑर्डर के बैटर्स ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की। टीम के टॉप-5 बैटर्स ने 30+ स्कोर किया, इनमें से 3 ने अर्धशतक भी जमाए। ओपनर डेवोन कॉन्वे ने 32, विल यंग ने 70, रचिन रवींद्र ने 51, डेरिल मिचेल ने 48 और कप्तान टॉम लैथम ने 53 रन बनाए। टीम के टॉप ऑर्डर में भी दो अर्धशतकीय साझेदारियां हुईं। मिडिल ऑर्डर में भी दो 40+ रन की पार्टनरशिप हुईं, जिसकी मदद से टीम ने 323 रन का स्कोर खड़ा किया।
  • सैंटनर-हेनरी की विस्फोटक बैटिंग, दोनों ने 9 बॉल पर 29 रन बनाए 47 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 272/6 था। यहां से आखिरी 18 बॉल में 50 रन बने। मिचेल सैंटनर ने 17 बॉल में 37 और मैट हेनरी ने 4 बॉल में 10 रन बनाए। दोनों ने 9 बॉल पर नाबाद 29 रन की पार्टनरशिप की।
  • नीदरलैंड की खराब शुरुआत 323 रन का टारगेट चेज करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने बेहद धीमी शुरुआत की। डच टीम ने पहला विकेट 21 के स्कोर पर गंवाया।
  • डच टीम ने लगातार विकेट गंवाए, एकरमैन अकेले पड़े रन चेज के दौरान नीदरलैंड के बैटर्स धीमी और टर्निंग पिच के साथ तालमेल नहीं बैठा सके और लगातार विकेट गंवाते रहे, जो टीम की हार का कारण बना। कॉलिन एकरमैन (69 रन) के अलावा कोई अन्य बैटर 30 से ज्यादा रन नहीं बना सका। एकरमैन रन चेज में अकेले पड़ गए। उन्हें किसी बैटर का साथ नहीं मिला।
  • सैंटनर-हेनरी की गेंदबाजी सैंटनर-हेनरी की जोड़ी ने बैट के बाद बॉल से भी कमाल दिखाया। दोनों ने मिलकर 8 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। एक विकेट रचिन रवींद्र को मिला, जबकि एक बैटर रनआउट हुआ।

टार्निंग पॉइंट: तेजा निदमनुरु का रनआउट होना
67 के टीम स्कोर पर बास डे लीडे के आउट होने के बाद खेलने उतरे तेजा निदमनुरु ने कुछ बड़े शॉट्स जमाए। उन्होंने चौथे विकेट के लिए एकरमैन के साथ 50 रन पार्टनरशिप की। तेजा की नजरें जमी ही थीं कि एकरमैन ने उन्हें गलत कॉल पर रन आउट करा दिया। तब नीदरलैंड का स्कोर 25.4 ओवर में 117/4 था, यहां से वापसी की थोड़ी गुंजाइश थी, लेकिन तेजा के आउट होने के बाद 33वें ओवर में एकरमैन भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। नीदरलैंड की टीम यहीं मैच हार गई।

पावरप्ले कॉन्टेस्ट: कीवी ओपनर्स ने 63 रन जोड़े, नीदरलैंड- 35/1
पावरप्ले कॉन्टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम बेहतर रही। कीवी ओपनर्स ने शुरुआती 10 ओवर में बिना नुकसान के 63 रन बनाए। दूसरी ओर, नीदरलैंड 10 ओवर में एक विकेट पर 35 रन ही बना सका।

खबरें और भी हैं…

Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our  Twitter, & Facebook

We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.

For all the latest Sports News Click Here 

 For the latest news and updates, follow us on Google News

Read original article here

Denial of responsibility! NewsAzi is an automatic aggregator around the global media. All the content are available free on Internet. We have just arranged it in one platform for educational purpose only. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, all materials to their authors. If you are the owner of the content and do not want us to publish your materials on our website, please contact us by email – [email protected]. The content will be deleted within 24 hours.