- Hindi News
- Tech auto
- Samsung Galaxy Tab S8, Galaxy Tab S8+, Galaxy Tab S8 Ultra Launched In India
नई दिल्लीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सैमसंग ने गैलेक्सी टैब S8 सीरीज के तीन टैब भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इसमें टैब S8, टैब S8+ और टैब S8 अल्ट्रा शामिल हैं। कंपनी ने टैब S8 और टैब S8+ को टैब S7 सीरीज की सफलता के बाद लॉन्च किया है। हालांकि, टैब S8 अल्ट्रा इस सीरीज का नया मॉडल है। इस टैब सीरीज में ऑप्शनल 5G कनेक्टिविटी भी मिलती है। वीडियो और गेमिंग लवर्स के लिए इसमें क्वाड स्पीकर और फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8, टैब S8+ और टैब S8 अल्ट्रा की कीमत सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 के Wi-Fi मॉडल की शुरुआती कीमत 58,999 रुपए है। इसके 5G वैरिएंट कीमत 70,999 रुपए से शुरू है। गैलेक्सी टैब S8+ के Wi-Fi मॉडल की शुरुआती कीमत 74,999 रुपए है। इसके 5G वैरिएंट की कीमत 87,999 रुपए से शुरू है। गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा के W-Fi मॉडल की शुरुआती कीमत 1,08,999 रुपए है। इसके 5G वैरिएंट की कीमत 1,22,999 रुपए से शुरू है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 में रैम और स्टोरेज ऑप्शन
गैलेक्सी टैब S8 | 8GB RAM + 128GB |
12GB RAM + 256GB | |
गैलेक्सी टैब S8+ | 8GB RAM + 128GB |
12GB RAM + 256GB | |
गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा | 8GB RAM + 128GB |
12GB RAM + 256GB | |
16GB RAM + 512GB |
जो ग्राहक इन टैबलेट की प्री-बुकिंग करते हैं उन्हें 22,999 रुपए का फ्री कीबोर्ड कवर दिया जाएगा। इनकी प्री-बुकिंग 22 फरवरी से 10 मार्च के तक कर पाएंगे। गैलेक्सी टैब S8 और गैलेक्सी टैब S8+ को ग्रेफाइट, पिंग गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। वहीं, गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा को सिर्फ ग्रेफाइड कलर में खरीद पाएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 के स्पेसिफिकेशन
- टैब S8 एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 11-इंच WQXGA (2,560×1,600 पिक्सल) LTPS TFT डिस्प्ले दिया है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 276ppi और रिफ्रेश रेट 120Hz है। ये 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12GB तक रैम का ऑप्शन मिलेगा।
- टैब S8 में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस मिलेगा। इसके साथ 6-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी दिया है। इसमें LED फ्लैश भी दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया है।
- टैब में 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। ये 1TB का माइक्रो SD कार्ड भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G और 4G LTE (ऑप्शनल) के साथ Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS और USB टाइप-C पोर्ट दिया है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर भी दिया है।
- टैब S8 के बेस मॉडल में AKG ब्रांड के क्वाड स्टीरियो स्पीकर्स दिए हैं, जो डॉल्बी एटम्स सपोर्ट के साथ आते हैं। बेहतर कॉलिंग और रिकॉर्डिंग के लिए इसमें 3 माइक्रोफोन दिए हैं। इसमें टचस्क्रीन सपोर्ट दिया है। ऑनलाइन क्लास के लिए इसमें डुअल रिकॉर्डिंग फीचर दिया है। टैब में 8,000mAh बैटरी दी है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग 2.0 (45W तक) सपोर्ट करती है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8+ के स्पेसिफिकेशन
- टैब S8+ एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 12.4-इंच WQXGA (2,800×1,752 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 266ppi और रिफ्रेश रेट 120Hz है। ये 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12GB तक रैम का ऑप्शन मिलेगा।
- टैब S8+ में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस मिलेगा। इसके साथ 6-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी दिया है। इसमें LED फ्लैश भी दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया है।
- टैब में 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। ये 1TB का माइक्रो SD कार्ड भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G और 4G LTE (ऑप्शनल) के साथ Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS और USB टाइप-C पोर्ट दिया है। इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर भी दिया है।
- टैब S8 के बेस मॉडल में AKG ब्रांड के क्वाड स्टीरियो स्पीकर्स दिए हैं, जो डॉल्बी एटम्स सपोर्ट के साथ आते हैं। बेहतर कॉलिंग और रिकॉर्डिंग के लिए इसमें 3 माइक्रोफोन दिए हैं। इसमें टचस्क्रीन सपोर्ट दिया है। ऑनलाइन क्लास के लिए इसमें डुअल रिकॉर्डिंग फीचर दिया है। टैब में 10,090mAh बैटरी दी है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग 2.0 (45W तक) सपोर्ट करती है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन
- टैब S8+ एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 14.6-इंच WQXGA+ (2,960×1,848 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 240ppi और रिफ्रेश रेट 120Hz है। ये 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB तक रैम का ऑप्शन मिलेगा।
- टैब S8+ में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस मिलेगा। इसके साथ 6-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी दिया है। इसमें LED फ्लैश भी दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया है।
- टैब में 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। ये 1TB का माइक्रो SD कार्ड भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G और 4G LTE (ऑप्शनल) के साथ Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS और USB टाइप-C पोर्ट दिया है। इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर भी दिया है।
- टैब S8 के बेस मॉडल में AKG ब्रांड के क्वाड स्टीरियो स्पीकर्स दिए हैं, जो डॉल्बी एटम्स सपोर्ट के साथ आते हैं। बेहतर कॉलिंग और रिकॉर्डिंग के लिए इसमें 3 माइक्रोफोन दिए हैं। इसमें टचस्क्रीन सपोर्ट दिया है। ऑनलाइन क्लास के लिए इसमें डुअल रिकॉर्डिंग फीचर दिया है। टैब में 11,200mAh बैटरी दी है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग 2.0 (45W तक) सपोर्ट करती है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.