- Hindi News
- Sports
- Tokyo olympics
- Indian Athletes Felicitation Ceremony In Delhi Neeraj Chopra Gold medalist Wrestler Ravi dahiya Hockey Team | Tokyo Olympics
नई दिल्लीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सम्मान समारोह के दौरान गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया कुछ यूं नजर आए।
टोक्यो ओलिंपिक मेडलिस्ट सभी खिलाड़ी देश लौट चुके हैं। एयरपोर्ट पर नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, बजरंग पूनिया, लवलिना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी टीम का जोरदार स्वागत किया गया। अब यह सभी टीम और एथलीट्स दिल्ली के अशोका होटल पहुंच चुके हैं। होटल में इन सभी को सम्मानित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, कानून मंत्री किरण रिजिजू, खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रामाणिक और इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा मौजूद हैं। इनके अलावा बाकी सभी मेडलिस्ट भी मौजूद हैं।
भारत के लिए अब तक का सबसे सफल ओलिंपिक
टोक्यो ओलिंपिक में इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने 7 मेडल जीते, जो अब तक के सबसे ज्यादा मेडल हैं। इससे पहले 2012 लंदन ओलिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने 6 मेडल जीते थे। पहली बार ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में नीरज ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है।
जबकि मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में और रवि दहिया ने 57 किलो वेट में कुश्ती के फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल जीता। वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम, कुश्ती के फ्री स्टाइल के 65 किलो वेट में बजरंग पूनिया, बैडमिंटन में पीवी सिंधु और बॉक्सिंग में लवलिना बोरगोहेन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
अमेरिका मेडल्स टैली में टॉप पर रहा, चीन दूसरे नंबर पर
टोक्यो में करीब 11 हजार एथलीट्स ने 339 इवेंट्स में हिस्सा लिया। भारत इस ओलिंपिक में 7 मेडल के साथ 48वें स्थान पर रहा, जो उसका ओलिंपिक इतिहास में सबसे शानदार प्रदर्शन है। अलग-अलग इवेंट में कुल 340 गोल्ड मेडल, 338 सिल्वर और 402 ब्रॉन्ज खिलाड़ियों ने जीते। टोक्यो ओलिंपिक 2020 में अमेरिका ने 39 गोल्ड, 41 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज समेत कुल 113 मेडल अपने नाम किए। जबकि चीन ने 38 गोल्ड, 32 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज सहित कुल 88 मेडल हासिल किए।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.