- Hindi News
- Sports
- Asian Games Football Team Squad; Sunil Chhetri, Gurpreet Singh Sandhu And Sandesh Jhingan
दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
38 साल के सुनील छेत्री ने भारत को पिछले दिनों SAFF चैम्पियनशिप और इंटर-कॉन्टिनेंटल कप में विजेता बनाया।
एशियन गेम्स के लिए जाने वाली मेंस फुटबॉल टीम में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री, गोलकीपर गुरप्रीत सिंह और संदेश झिंगन का नाम शामिल नहीं किया गया है। एशियन गेम्स के लिए फुटबॉल में अंडर-23 से ऊपर के केवल तीन खिलाड़ियों को ही भेजा सकता है। वहीं महिलाओं की टीम के लिए कोई ऐज लिमिट नहीं है।
हालांकि इंडियन फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) को अपनी गलती का एहसास हो गया, जिसके बाद उन्होंने सुनील छेत्री, गुरप्रीत सिंह और संदेश झिंगन के नाम जोड़ने के लिए आयोजकों से अनुरोध किया है। सेक्रेटरी शाजी प्रभाकरन ने अपने दिए बयान में कहा कि हम इन तीन खिलाड़ियों के नाम जोड़ने के लिए अधिकारियों के संपर्क में हैं। हमें उम्मीद है कि अनुमति मिल जाएगी।
अंडर-23 से ऊपर इन तीन खिलाड़ियों को टीम में मिली है जगह
एशियन गेम्स के लिए अंडर-23 से ऊपर के खिलाड़ियों में मिडफिल्डर महेश सिंह नाओरेम, डिफेंडर रोशन सिंह नाओरेम और डिफेंडर आशीष राय को शामिल किया गया है। चूंकि एशियन गेम्स 2022 में होना था। कोरोना की वजह से एक साल के लिए टाल दिया गया। ऐसे में ऐज 2022 के अनुसार मानी जाएगी। इन 3 खिलाड़ियों की उम्र फिलहाल 24 साल है, लेकिन एज लिमिट के अनुसार तीनों अंडर-23 खेल सकते हैं। इनके अलावा सभी खिलाड़ियों की उम्र 23 साल या उससे कम ही है।
छेत्री-गुरप्रीत और संदेश ने पहले कर दिया था मना
एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा है कि जब मंत्रालय से फुटबॉल टीम को एशियन गेम्स में भेजने का अनुरोध किया गया था, तब इन तीनों खिलाड़ियों से पूछा गया था। उस समय इन्होंने मना कर दिया था। बाद में इन तीनों खिलाड़ियों ने अपनी सहमति दी। ऐसे में इन तीन खिलाड़ियों का नाम 22 खिलाड़ियों की लिस्ट में छूट गया। जब हमें इसका एहसास हुआ तो हम इन तीनों खिलाड़ियों के नाम शामिल करने के लिए आयोजकों से सम्पर्क कर रहे हैं।
मंत्रालय ने हाल के प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम भेजने का किया फैसला
एशियन गेम्स में खेल मंत्रालय के नियमों के अनुसार वे ही खिलाड़ी और टीम भाग लेने के लिए जा सकते हैं। जो एशियन रैंकिंग में टॉप-8 में शामिल हों। भारतीय फुटबॉल की एशियन रैंकिंग-18 है। इसलिए खेल मंत्रालय ने भारतीय फुटबॉल टीम को एशियन गेम्स में जाने से मना कर दिया था।
बाद में मंत्रालय ने इंडियन फुटबॉल फेडरेशन के हाल के प्रदर्शन के आधार पर फुटबॉल टीम को भेजने का अनुरोध किया था। भारतीय फुटबॉल ने हाल ही में SAFF चैम्पियनशिप और इंटर-कॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप में जीत दर्ज की थी।
एशियाड के लिए पुरुषों की फुटबॉल टीम
अनवर अली, गुरमीत सिंह, लालेंगमाविया, नरेंदर, रहीम अली, लालनुंतलुंगा बावितलुंग, रोहित दानू, प्रभसुखन सिंह गिल, अनिकेत अनिल जाधव, राहुल कन्नोली प्रवीण, अमरजीत सिंह कियाम, आकाश मिश्रा, धीरज सिंह मोइरंगथेम, थोइबा सिंह मोइरंगथेम, महेश सिंह नाओरेम, रोशन सिंह नाओरेम, शिव शक्ति नारायणन, आशीष राय, विक्रम प्रताप सिंह, दीपक तंगरी, जैकसन सिंह थौनाओजम, सुरेश वांगजाम।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.