- Hindi News
- Sports
- Six Sixes In Six Balls In T10 League, Scored 83 Runs At A Strike Rate Of 436.80
पुंडुचेरी13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
16 साल के क्रिकेटर कृष्णा पांडेय ने छह बॉल में लगातार छह छक्के जड़ने का कारनामा किया है। हालांकि उनकी छक्कों से सजी पारी एक लोकल टूर्नामेंट में आई।
इस कारनामे के बाद कृष्णा पांडेय युवराज सिंह, रवि शास्त्री और किरोन पोलार्ड वाले सिक्सर किंग्स क्लब में शामिल हो गए हैं। हालांकि, इन तीनों ने ही टॉप लेवल क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल की है।
टेन-10 फॉर्मेट के पहले सिक्सर किंग्स
कृष्णा टी-10 फॉर्मेस के पहले सिक्सर किंग्स बने हैं। टी-20 में यह टाइटल युवराज सिंह और किरोन पोलार्ड को मिला था। इन दोनों से पहले रवि शास्त्री ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के एक मुकाबले में बाम्बे (अब मुंबई) की ओर से छह बॉल में छह छक्के जमाए थे। वनडे फॉर्मेट में यह खिताब दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स के नाम है। उन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में नीदर लैंड के वॉन्ग बुंगे के ओवर में छह छक्के जड़े थे।
12 छक्कों के बाद भी टीम हारी
शनिवार को पुंडुचेरी टी-10 लीग में रॉयल्स ने पैट्रियोट्स पर चार रनों की रोमांचक जीत दर्ज की। उसने पहले खेलते हुए 157 रन बनाए। उसकी तरफ से आर रघुपति ने 30 गेंदों पर नाबाद 84 रन की पारी खेली। पैट्रियोट्स से एस परमेश्वरन ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में पेट्रियोट्स की शुरुआत खराब रही। एक समय उसने पांच ओवर में तीन विकेट खो दिए थे। ऐसे में कृष्णा पांडे ने तूफानी पारी खेली और 19 गेंदों पर 436.80 की स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 12 छक्के व 2 चौके लगाए। इसमें छह बॉल में छह छक्के भी शामिल थे।
जडेजा भी जड़ चुके हैं छह छक्के
घरेलू क्रिकेट की बात करें तो रविंद्र जडेजा भी एक ओवर में लगातार 6 छक्के जमा चुके हैं।उन्होंने दिसंबर-2016 में सौराष्ट्र क्रिकेट लीग के इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 में टूर्नामेंट में नीलम वाम्जा के एक ओवर में छह छक्के जमाए थे।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.