- Hindi News
- Women
- Cricketers’ Wives Ask Questions On Social Media, Then Someone Gives Best Wishes
15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी ही नहीं क्रिकेटर और उनकी पत्नियां भी अपनी एक्टिविटी के लिए सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि बिहार से अलग हुए झारखंड में बिजली संकट को लेकर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने ट्वीट कर सवाल किया है कि राज्य के एक करदाता के रूप में बस यह जानना चाहते हैं कि यहां इतने सालों से बिजली संकट क्यों है? झारखंड में एक तरफ जहां गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल है। वहीं, गहराते बिजली संकट से भी लोग परेशान हैं।
साक्षी के अलावा अन्य किक्रेटरों की पत्नियां भी हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी गतिविधियों के लिए चर्चा में रहती हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, हरभजन और युवराज सिंह उन क्रिकेटरों में शामिल हैं जिनकी पत्नियों के सोशल मीडिया पर तमाम फॉलोअर्स हैं।
अनुष्का ने जब गावस्कर को दे डाली एडवाइज
अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘मिस्टर गावस्कर, आपका मैसेज काफी विचलित करने वाला तथ्य है, लेकिन मैं आपको यह समझाना पसंद करूंगी कि आपने एक पत्नी पर उसके पति के प्रदर्शन को लेकर उस पर आरोप लगाने के बारे में क्यों सोचा? मुझे यकीन है कि पिछले कुछ वर्षों में आपने खेल पर टिप्पणी करते हुए हर क्रिकेटर के निजी जीवन का सम्मान किया है। क्या आपको नहीं लगता कि आपको मेरे और हमारे लिए समान सम्मान होना चाहिए? मुझे यकीन है कि मेरे पति के प्रदर्शन पर टिप्पणी करने के लिए आपके दिमाग में कई अन्य शब्द और वाक्य हो सकते थे। या फिर आपको यह सही लगता है कि इन सबमें आप मेरे नाम का इस्तेमाल करें? यह 2020 है और चीजें मेरे लिए अभी भी नहीं बदली हैं। कब मुझे क्रिकेट में घसीटना और मुझ पर इस तरह की टिप्पणी करना बंद किया जाएगा। रिस्पेक्टेड मिस्टर गावस्कर, आप एक लेजेंड हैं, जिनका नाम इस खेल में जेंटलमैन के तौर पर लिया जाता है। मैं बस आपको बताना चाहती थी कि जब आपने ये कहा तो मुझे कैसा महसूस हुआ।’
बता दें कि 2 साल पहले IPL के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच में विराट कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और एक रन बनाकर ही आउट हो गए। इसी दौरान कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने उनके खराब फॉर्म पर कमेंट करते हुए कहा था कि ‘इन्होंने लॉकडाउन में तो बस अनुष्का की गेंदों की प्रैक्टिस की है।’
वीडियो सॉन्ग ‘वो अजनबी’ की गीता बसरा
भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह की पत्नी और अभिनेत्री गीता बसरा ने महिला दिवस के मौके पर बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए अपना अनुभव साझा किया। गीता ने बोला कि, उन्होंने अपने कई प्रोजेक्ट को बस इसलिए खो दिए क्योंकि वो उस समय किसी को साथ डेट कर रही थी।
मॉडल और एक्ट्रेस गीता बसरा, जिनकी टीवी पर एक झलक देखकर हरभजन सिंह का दिल उन पर आ गया था। भज्जी की लव स्टोरी लंदन से शुरु हुई थी। भज्जी जिस दौरान क्रिकेट खेलने लंदन गए थे इसी दौरान उन्होंने गीता बसरा पर फिल्माया गया एक वीडियो सॉन्ग ‘वो अजनबी’ देखा। तभी भज्जी गीता को अपना दिल दे बैठे थे। आज दोनों के एक बेटी और बेटा हैं।
सचिन तेंदुलकर को बहुत मानती हैं रीतिका सजदेह
टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर और हिटमैन रोहित शर्मा की खूबसूरत पत्नी हैं रितिका। वह शादी से पहले एक स्पोर्ट्स मैनेजर थीं। उनके पास कई क्रिकेटर्स की लिस्ट थी, जिनके काम वह देखती थीं। इनमें से एक रोहित शर्मा भी थे। खेल समारोह और मैच में भी वह कई बार देखी गई थीं। यहीं से दोनों के बीच प्यार हुआ। रीतिका सोशल मीडिया पर एक्टिव तो रहती हैं पर हर मुद्दे पर अपनी राय नहीं रखती हैं।
हर उपलब्धि को शेयर करती हैं दीपिका पल्लीकल
स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी हैं। कार्तिक को पल्लीकल का प्यार भी प्यार में मिले धोखे की वजह से मिला। बताया जाता है पहले कार्तिक का प्यार कोई और था लेकिन बाद में उनके बुरे दिनों में पल्लीकल ने उनका साथ दिया और दोनों में पहले दोस्ती हुई। दोस्ती बाद में धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। ये खेलों की दुनिया का काफी स्टायलिश कपल है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.