- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Brij Bhushan Sharan Singh Wrestlers Case Update; Babita Phogat On Sakshi Malik, Deepender Singh Hooda|Vinesh Phogat Bajrang Punia
पानीपत11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण और रेसलर्स विवाद में अब हरियाणा के दो दिग्गज महिला खिलाड़ियों के बीच लगातार दंगल छिड़ता दिखाई दे रहा है। दो दिन पहले पहलवान साक्षी मलिक ने अपने पति सत्यव्रत कादियान के साथ मिलकर एक वीडियो जारी किया था।
जिसमें उन्होंने धरना देने के लिए मोटिवेट करने के बारे में बीजेपी नेता बबीता फोगाट के नाम का खुलासा किया था। साथ ही खुलासा किया था कि धरने की परमिशन भी बबीता और तीरथ राणा ने दिलवाई थी। इस बारे में बबीता पहले भी अपना पक्ष रख चुकी है। अब मंगलवार की रात को फिर बबीता ने वीडियो जारी कर साक्षी पर कांग्रेस पार्टी के अधीन होकर इस धरने को देने का आरोप लगाया है।
साक्षी पर कांग्रेस के प्रवक्ता बनकर जवाब देने का आरोप
वीडियो में बबीता फोगाट ने कहा कि सबसे पहले मेरी दोस्त साक्षी मलिक ने जो बेबुनियाद आरोप मुझ पर लगाए हैं, तो मैं कहना चाहूंगी की एक कहावत है कि आंखों देखी और कानों सुनी पर विश्वास नहीं करना चाहिए। यह कहावत साक्षी बहन की बातों पर चरितार्थ होती होती है। वीडियो में परमिशन लेटर जो साक्षी बहन दिखा रही है, उसके ऊपर कहीं भी मेरे हस्ताक्षर नहीं है और कहीं भी ऐसा प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं है। साक्षी बहन अगर आपको राजनीति करनी है तो आप खुल कर आइए, किसी की भावनाओं और संवेदनाओं के साथ खिलवाड़ मत कीजिए।
जैसे बहन आपने वीडियो में कह रहे हो कि हमारे ऊपर राजनीतिक आरोप लग रहे हैं, दीपेंद्र हुड्डा का नाम का नाम लेकर हम पर आरोप लगाए जा रहे हैं तो आज तक साक्षी बहन, न तो किसी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ने उसके ऊपर बयान दिया है और न ही कांग्रेस पार्टी के किसी नेता ने अपने बचाव में बयान दिया है। बावजूद इसके आप उनको काउंटर करने के लिए हर आदमी को आप ही जवाब दे रहे हैं। मुझे तो समझ नहीं आ रहा कि आप पहलवानों के पक्ष की बात कर रहे हैं या कांग्रेस के प्रवक्ता के तौर पर बयान दे रहे हैं।
दीपेंद्र हुड्डा पर भी महिला पहलवानों की सुध न लेने के आरोप
बबीता फोगाट ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा जी, जिस तरह से आप व्यवस्था में बैठे लोगों पर सवाल खड़े कर रहे हैं, तो तब आप कहां थे जब 2012 से लगातार हरियाणा कुश्ती संघ के 10 साल तक अध्यक्ष के पद पर बैठे रहे। क्या कभी आपने महिला पहलवानों की सुध ली? क्या आपने कभी उनके दुख-दर्द और तकलीफ को जानने की कोशिश की? क्या आपने कभी इन बातों का संज्ञान लेने की कोशिश की? लेकिन साक्षी बहन इस धरने को लीड कर रही थी, वह कांग्रेस की कठपुतली की तरह काम कर रही थी। उनका पूरा नियंत्रण धरने पर बैठे लोगों पर था।
एक मुहावरा और एक कहानी मुझे याद आ रही है जैसे आपने सुना होगा कि जब कोई मिठाई जमीन पर गिर जाती है, तो बहुत सारे कीड़े-मकोड़े अपने बिलों से निकल आते हैं और वही हुआ। सभी ने देखा और सभी ने पहलवानों के कंधे पर बंदूक रखकर अपनी अपनी बंदूकें चलानी शुरू कर दी।
खाप पंचायतों के चाचा-ताऊ का इस्तेमाल कर इन्हें बोना कीजिए
एक भारतीय होने के नाते, एक पहलवान होने के नाते मेरा भी खून खोल रहा था। लेकिन साक्षी वीडियो में जितनी बचकानी बातें कर रही थी, कितना भोला बनने की कोशिश कर रही थी और अब सारा वह दूसरों के कंधों पर डाल कर खुद पाक साफ होना चाहती है। कितना शातिर दिमाग है साक्षी बहन आपका।
खाप पंचायतों के चाचा-ताऊ, जो मेरे भी चाचा ताऊ है। मुझे गर्व है कि मैं एक किसान परिवार की बेटी हूं। उनके विरोध में होना तो सपने में भी नहीं सोच सकती और मैं इसी समाज का हिस्सा हूं। अब इनको इस्तेमाल करके इनको बोना मत कीजिए, यही सबसे बड़ा पाप है।
सच्चाई की जीत होगी, गलत को सजा मिलेगी
हां बहन, यह जग जाहिर हो चुका है कि आप कांग्रेस का हिस्सा बन चुकी हो और सबके सामने आकर क्यों नहीं बोलती। अगर किसी भी मेरी बहन के साथ गलत हुआ, तो मैं उनके साथ हूं, साथ रहूंगी। उनके लिए अगर मुझे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े, तो वह भी देने के लिए मैं तैयार हूं।
लेकिन बहन न्याय प्रक्रिया पर मुझे पूरा विश्वास है। गलत को सजा मिलेगी और सच्चाई की जीत होगी। जल्दी ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा। अंत में मैं एक और बात कहना चाहूंगी, जो लोग मुझ पर राजनीतिक आरोप लगा रहे हैं, उनको कहना चाहती हूं कि मैं भारतीय जनता पार्टी की सच्ची सिपाही और कर्मठ कार्यकर्ता हूं और हमेशा रहूंगी।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.