- Hindi News
- Tech auto
- Microsoft CEO Satya Nadella Son Death Update | Zain Nadella Disability, Satya Nadella Child Problem
नई दिल्ली16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला के बेटे का निधन हो गया है। नडेला के 26 साल के बेटे जेन को जन्म से ही सेरेब्रल पाल्सी की बीमारी थी। माइक्रोसॉफ्ट से मिली जानकारी के मतुाबिक, जेन का निधन सोमवार सुबह हुआ। सत्या की तीन बच्चों में जेन सबसे बड़े और अकेले बेटे थे। उनकी दो बेटियां तारा और दिव्या हैं।
करियर में बिजी थे तभी बेबी प्लान किया
1996 में 29 वर्षीय नडेला और उनकी 25 वर्षीय पत्नी अनुपमा अपने-अपने करियर पर फोकस कर रहे थे। नडेला इंजीनियर और अनुपमा आर्किटेक्ट में करियर बना रही थीं। दोनों अपने पहले बच्चे की उम्मीद भी कर रहे थे। तभी उन्होंने अपने पहले बच्चे की प्लानिंग भी की।
महज 1.3Kg के पैदा हुए थे जेन
डॉक्टर ने इमरजेंसी के चलते अनुपमा का ऑपरेशन किया था।
अनुपमा ने अपनी प्रेगनेंसी के 36वें सप्ताह के दौरान देखा कि बच्चा उतना नहीं हिल रहा था जितना उसे मूव करना चाहिए। तब उन्होंने बेलेव्यू के एक लोकल हॉस्पिटल में विजिट किया। अनुपमा-नडेला का सोचना एकदम सही था। डॉक्टर ने इमरजेंसी के चलते अनुपमा का ऑपरेशन किया और महज 3 पाउंड (करीब 1.3 किलोग्राम) के जेन को डिलीवरी के बाद गर्भ से बाहर निकाला गया। डिलीवरी के बाद जेन रोया नहीं।
मां के गर्भ में सेरेब्रल पाल्सी का शिकार हो गए थे जेन
गर्भाशय के श्वासावरोध ने जेन को नुकसान पहुंचाया था।
जेन को पैदा होने के बाद सिएटल चिल्ड्रन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। जहां नवजात को इनटेंसिव केयर यूनिट में रखा गया। अनुपमा ने मुश्किल डिलीवरी के बाद अपनी रिकवरी शुरू की। नडेला ने उनके साथ अस्पताल में रात बिताई और अगली सुबह तुरंत जेन को देखने चले गए। अगले कुछ सालों के बाद नडेला को पता चला कि गर्भाशय के श्वासावरोध ने जेन को नुकसान पहुंचाया था। अब गंभीर सेरेब्रल पाल्सी के कारण उन्हें व्हीलचेयर की जरूरत रहेगी और उन्हें जिंदगीभर अपने माता-पिता पर निर्भर रहना होगा।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.