- Hindi News
- Business
- Discussed Development Of Colombo Port Waste Container Terminal, Solar And Green Energy
नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने गुरुवार को दिल्ली में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की है। इस मुलाकात में दोनों के बीच कोलंबो पोर्ट वेस्ट कंटेनर टर्मिनल (WCT) के विकास के साथ-साथ कई अन्य डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई। श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे दो दिन की भारत यात्रा पर राजधानी दिल्ली में हैं।
मुलाकात के बाद गौतम अडाणी ने ट्वीट करके कहा, ‘राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मिलना बड़े सम्मान की बात है। हम कोलंबो पोर्ट वेस्ट कंटेनर टर्मिनल का निरंतर विकास, 500 मेगावाट के विंड प्रोजेक्ट और ग्रीन हाईड्रोजन के उत्पादन के लिए अपनी एक्पर्टीज को बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।’
श्रीलंका में 3625 करोड़ इन्वेस्ट करेगा अडाणी ग्रुप
अडाणी ग्रुप श्रीलंका में 3625 करोड़ रुपए से अधिक का विंड पावर प्रोजेक्ट लगाने वाला है, ग्रीन एनर्जी के इस प्रोजेक्ट को फरवरी में मंजूरी मिली थी। श्रीलंका के इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने अडाणी ग्रीन को श्रीलंका के मन्नार और पूनेरिन क्षेत्रों (उत्तरी) में 2 विंड पावर प्रोजेक्ट शुरू करने की मंजूरी दी थी। ये इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट श्रीलंका की व्यापार क्षमताओं को बढ़ाने, आर्थिक विकास के लिए नए रास्ते खोलने और मजबूत क्षेत्रीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।
श्रीलंका में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में अडाणी ग्रुप
- अडाणी ग्रुप की अलांयस कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) को मार्च 2021 में कोलंबो पोर्ट वेस्ट कंटेनर टर्मिनल (WCT) के विकास और संचालन के लिए श्रीलंकन अधिकारियों से LOI (लेटर ऑफ इंटेंट) फरवरी 2021 में मिला था।
- APSEZ श्रीलंका के सबसे बड़े होल्डिंग जॉन कील्स होल्डिंग्स PLC और श्रीलंका पोर्ट्स अथॉरिटी (SLPA) के साथ इस निर्णय को देने वाले सबसे बड़े साझेदार के साथ काम करेगा।
- WCT को सार्वजनिक-निजी भागीदारी के रूप में 35 वर्षों की अवधि के लिए निर्माण, संचालन और ट्रांस्फर के आधार पर विकसित किया जाएगा।
- इस प्रोजेक्ट से WCT की कंटेनर हैंडलिंग कैपेसिटी को बढ़ावा मिलने के साथ श्रीलंका के पोर्ट और ग्लोबल व्यापार के एक महत्वपूर्ण और सबस व्यस्त नोड के रुप में बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
कोलंबो पोर्ट पहले से ही भारतीय कंटेनरों और मेन लाइन जहाज ऑपरेटरों के ट्रांसशिपमेंट के लिए सबसे पसंदीदा रीजनल हब रहा है। जिसमें कोलंबो के 45% ट्रांसशिपमेंट वॉल्यूम भारत में अडाणी पोर्ट टर्मिनल से आते हैं या भेजे जाते हैं।
12 बंदरगाहों पर 7 कंटेनर टर्मिनलों से दोनों देशों को लाभ
भारतीय समुद्र तट का संचालन करने वाली अडाणी ग्रुप के ऑपरेशन में 6 मिलियन से ज्यादा की TEU ( TEU- बीस फीट के बराबर की यूनिट- एक 20 फुट का कंटेनर एक TEU के बराबर होता है।) की सालाना वॉल्यूम के इस पार्टनरशिप का नेटवर्क प्रभाव महत्वपूर्ण है।
इसके 12 बंदरगाहों पर 7 कंटेनर टर्मिनलों की सीरीज से दोनों को लाभ मिलने की उम्मीद है। श्रीलंका भारत का पड़ोसी और व्यापारी साझेदार है। श्रीलंकाई राष्ट्रपति का यह दौरा कई मुद्दों पर दोनों देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.