- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Pakistan Super League (Lahore Qalandars Vs Multan Sultans) Update; Mohammad Rizwan, Shaheen Shah
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शाहीन शाह अफरीदी तीन महीने बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की।
पाकिस्तान सुपर लीग सोमवार से शुरू हो गई। पहला ही मुकाबला ही काफी रोमांचक रहा। डिफेंडिंग चैंपियन लाहौर कंलदर्स ने मुल्तान सुल्तान को 1 रन से हरा दिया। वहीं चोट की वजह से तीन महीने से प्रफेशनल क्रिकेट से बाहर रहे शाहीन शाह ने 27 रन देकर लाहौर कंलदर्स के लिए एक विकेट लिए।
मुल्तान के सुल्तान के कप्तान ने मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। वहीं लाहौर कलंदर्स के लिए फखर जमां और ताहिर बेग ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 61 रन की पार्टनरशिप की। फखर ने 3 चौकों और 5 छक्के की मदद से 42 गेंदों में 66 रन बनाए।
वहीं ताहिर ने 26 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। जिसमें 5 चौके शामिल थे। आखिरी ओवरों में जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने तेजी से रन बनाए। उन्होंने 14 गेंदों में एक चौका और एक छक्का जड़ 19 रन की पारी खेली। जबकि हुसैन तलत ने 12 गेंदों में धुआंधार 20 रन बनाए। लाहौर कलंदर्स ने 6 विकेट खोकर 175 रन का स्कोर खड़ा किया।
मोहम्मद रिजवान ने 50 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली।
वहीं 176 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुल्तान के सुल्तान 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना पाई। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 50 गेंदों पर 75 रन और शान मसूद ने 31 गेंदों पर 35 रन बनाए। वही डेविड मिलर ने 20 गेंदों में 25 रन बनाए। मुल्तान को आखिरी 2 ओवरों में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। बैटर कीरेन पोलार्ड ने हारिस रऊप के इस ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़कर 14 रन बनाए।
वहीं आखिरी ओवर में छह गेंदों पर 15 रन चाहिए थे। जमन खान ने लाहौर की ओर से आखिरी ओवर की। इस ओवर के 4 गेंदों में 3 विकेट गिरे। पोलार्ड समेत 2 बैटर रन आउट हुए। वहीं अंतिम दो गेंदों पर खुशदिल शाह ने बैक टू बैक दो बाउंड्री लगाई, पर वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.