- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Cricket Coach Dinesh Lad Sais India Should Pick Ishant Sharma Over Mohammad Siraz In WTC Final
मुंबई10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के स्टार रोहित शर्मा और शार्दूल ठाकुर के कोच दिनेश लाड इस विचार से सहमत नहीं है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्लेइंग-11 में ईशांत शर्मा की जगह मोहम्मद सिराज को शामिल करना चाहिए। लाड का मानना है कि अगर भारतीय टीम तीन पेसर के साथ उतरती है तो ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को जगह मिलनी चाहिए। अगर चौथा पेसर शामिल किया जाता है तो शार्दूल ठाकुर बेहतर विकल्प हो सकते हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथैम्पटन में 18 से 22 जून तक खेला जाना है।
इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा था कि अगर वे कप्तान होते तो टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तीन फास्ट बॉलरों के साथ उतरते और मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज को प्लेइंग-11 में शामिल करते।
फाइनल में प्रयोग करना सही नहीं
लाड ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसे महत्वपूर्ण मैच में प्रयोग करना उचित नहीं है। टीम इंडिया के तीन फास्ट बॉलर के साथ उतरने पर शार्दूल और सिराज के ऊपर ईशांत को तवज्जो दी चाहिए। वे अनुभवी गेंदबाज हैं। साथ ही उनके पास साउथैम्पटन और इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है। जब आप उन्हें लेकर गए हैं, तो उनको महत्वपूर्ण मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल करना ही चाहिए।
चार फास्ट बॉलर और एक स्पिनर बेहतर कॉम्बिनेशन
लाड ने कहा- मेरे हिसाब से टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में चार फास्ट बॉलर के साथ उतरना चाहिए। शमी, बुमराह और ईशांत के अलावा शार्दूल को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। वहीं पांचवें गेंदबाज के रूप में रवींद्र जडेजा या आर अश्विन में से किसी एक को शामिल किया जाना चाहिए। ठाकुर को शामिल करने से टीम को मीडियम पेसर के साथ ही एक बल्लेबाज भी मिल जाएगा। शार्दूल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्ले और गेंद से खुद को साबित कर चुके हैं।
शार्दूल मौका मिलने पर बल्ले और गेंद से दिखाएंगे कमाल
लाड ने कहा कि कैंप में शामिल होने से पहले ठाकुर ने उनसे बातचीत की थी। मैंने उनसे तकनीकी मुद्दों पर बात नहीं की, लेकिन मैंने उनसे यही कहा कि मौका मिलने पर बल्ले और गेंद दोनों से अपने को साबित करें। ठाकुर अच्छे ऑलराउंडर हैं। आने वाले समय में वे टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी होंगे।
रोहित अब टेस्ट में भी परफेक्ट
लाड ने कहा कि रोहित अब टेस्ट के परिपक्व बल्लेबाज हो गए हैं। घरेलू सीरीज में उन्होंने यह साबित भी किया है। जिस पिच पर अन्य बल्लेबाजों को खेलने में दिक्कत हो रही थी, वहां रोहित ने शतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि बड़ा स्कोर नहीं कर सके, लेकिन इंग्लैंड में वह दिखा देंगे कि वह लिमिटेड ओवर के ही नहीं बल्कि टेस्ट के भी परफेक्ट बैट्समैन हो गए हैं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.