- Hindi News
- Business
- Vodafone Idea Fund Raising Plan | Board Approves 14,500 Crore Fund raising Plan
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने गुरुवार को 14,500 करोड़ रुपए के फंड रेजिंग प्लान को मंजूरी दे दी। इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए 10,000 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे। जबकि कंपनी अपने प्रमोटर्स यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज लिमिटेड, प्राइम मेटल्स लिमिटेड और ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स को 3.39 अरब शेयर 20% प्रीमियम पर 13.30 रुपए के भाव से जारी करेगी। इससे 4500 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे।
यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज लिमिटेड और प्राइम मेटल्स लिमिटेड वोडाफोन ग्रुप की फर्म हैं जबकि ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी है। वोडाफोन आइडिया में को-प्रमोटर्स के रूप में वोडाफोन ग्रुप और आदित्य बिरला ग्रुप (ABG) के पास 44.39% और 27.66% की हिस्सेदारी है। गुरुवार को वोडाफोन आइडिया का शेयर 5.74% बढ़कर 11.05 रुपए पर बंद हुआ। बोर्ड ने 26 मार्च को एक्स्ट्राऑर्डिनरी मीटिंग भी बुलाई है।
इंडस टावर्स में 2.4% हिस्सेदारी बेची
पिछले हफ्ते वोडाफोन ग्रुप ने ब्लॉक डील के जरिए इंडस टावर्स में 2.4% हिस्सेदारी बेचकर करीब 1,442 करोड़ रुपए जुटाए थे। भारती एयरटेल ने भी वोडाफोन ग्रुप से इंडस टावर्स में अतिरिक्त 4.7% हिस्सेदारी हासिल करने का फैसला किया है। दोनों कंपनियों ने इस शर्त पर एग्रीमेंट साइन किया है कि वोडाफोन इस आय का उपयोग वोडाफोन आइडिया (वीआई) में निवेश करने के लिए करेगी और बाद में इंडस टावर्स को पेमेंट करेगी
7,230.9 करोड़ रुपए का घाटा
वोडाफोन आइडिया ने Q3FY22 में 7,230.9 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया है जबकि Q3FY21 में 4,532.1 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ था। क्वार्टर ऑन क्वार्टर रेवेन्यू 3.3% सुधरकर 9,720 करोड़ रुपए रहा था। रेवेन्यू में सुधार की वजह नवंबर 2021 में की गई टैरिफ बढ़ोतरी थी।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.