- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Virender Sehwag Unimpressed By Kane Williamson’s Defensive Batting, Shares Dog Video; Watch Video | WTC Final India Vs New Zealand
साउथैम्पटनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
वीरेंद्र सहवाग न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन की बैटिंग से नाखुश हैं। उन्होंने इसकी आलोचना की है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन की बैटिंग से नाखुश दिखे। उन्होंने विलियम्सन के डिफेंसिव बैटिंग अप्रोच की आलोचना की है। सहवाग ने सोशल मीडिया पर एक सोते हुए डॉगी का वीडियो शेयर किया है। 32 सेकंड के इस वीडियो में डॉगी का मालिक उसे पुचकार रहा है, पर वह है कि उठने का नाम नहीं ले रहा। सहवाग ने इसके कैप्शन में लिखा कि विलियम्सन भी मैदान पर कुछ ऐसे ही नजर आए।
इस वीडियो में अक्षय कुमार की फिल्म अजनबी का एक गाना ‘सोने दो’ भी है। विलियम्स पहली पारी में 177 बॉल पर 49 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ईशांत शर्मा ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। 5वें दिन के पहले सेशन के बाद विलियम्सन ने 112 बॉल पर 19 रन बनाए। वे भारतीय गेंदबाजों पर डिफेंसिव बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने किसी भी गेंदबाज पर खुलकर शॉट नहीं लगाया।
वीरू के इस पोस्ट पर उनके फैन्स ने उन्हें विलियम्सन का मजाक नहीं उड़ाने की अपील की। एक फैन ने लिखा, विलियम्सन की बैटिंग देखकर एक ही सवाल पूछने का मन कर रहा है- अंबूजा सीमेंट से बना है क्या। रूपम शर्मा ने लिखा कि पाजी प्लीज विलियम्सन का मजाक मत उड़ाएं। कीवी टीम की स्पोर्ट्समैनशिप बेस्ट है। संभव कोचेटा ने लिखा कि विलियम्सन की यह पारी उनकी बेस्ट पारियों में से एक है।
भारत ने न्यूजीलैंड को 249 रन पर ऑलआउट कर दिया। वहीं, भारत ने अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए थे। इस लिहाज से कीवी टीम को 32 रन की बढ़त हासिल है। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन डेवोन कॉनवे ने बनाया। वे 54 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, ईशांत को 3, अश्विन को 2 और रविंद्र जडेजा को 1 विकेट मिला।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.