- Hindi News
- Sports
- Wimbledon 2021: Andy Murray Out In Third Round, Novak Djokovic Reaches Pre quarters For 13th Time
लंदन8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वर्ल्ड नंबर-1 और पिछली बार के विजेता नोवाक जोकोविच 13 वीं बार विम्बलडन के चौथे दौर में पहुंच गए हैं
विम्बलडन के पांचवे दिन तीसरे राउंड में उलटफेर देखने को मिला। दो बार के चैंपियन एंडी मरे को तीसरे दौर में कनेडियन डेनिस शापोवालोव ने हरा कर बाहर कर दिया। वर्ल्ड नंबर-1 और पिछले बार की विजेता नोवाक जोकोविच और पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्विएटेक ने अपने-अपने मैच जीत कर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा मिक्स्ड डबल्स के पहले मुकाबले में भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बपन्ना ने हम वतन अनीता रैना और रामनाथन को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
अपने करियर में पहली बार मरे चौथे दौर में नहीं पहुंच पाए
एंडी मरे पहली बार विम्बलडन के चौथे दौर में नहीं पहुंच पाए हैं। उन्होंने 2005 से करियर की शुरुआत की, ऐसा पहली बार हुआ कि वे तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ सके हैं। 22 साल के कैनेडियन शापोवालोव ने मरे से लगातार दो सेट 6-4, 6-2 से जीते। तीसरे सेट में मरे ने चुनौती देने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली और अंत में तीसरे सेट को भी शापोवालोव ने 6-2 से जीत लिया।
जोकोविच ने डेनिस कुडला को हराकर चौथे दौर में पहुंचे
वर्ल्ड नंबर-1 और पिछली बार के विजेता नोवाक जोकोविच ने तीसरे दौर में वर्ल्ड नंबर 114 रैंकिंग के अमेरिकी खिलाड़ी डेनिस कुडला को6-4, 6-3, 7-6 (9/7) हराया। वह 13 वीं बार विम्बलडन के चौथे दौर में पहुंच गए हैं। उनकी विम्बलडन में यह 75 वीं जीत भी है। वह 55 वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर में पहुंचे हैं।
दूसरी ओर महिलाओं के सिंगल्स में पूर्व फ्रेंच ओपन विजेता और पोलैंड की इगा स्वीटेक इरीना कैमेलिया बेगू को 6-1, 6-0 से हराकर चौथे दौर में पहुंच गई हैं।
सानिया मिर्जा और बोपन्ना मिक्स्ड डबल्स में दूसरे दौर में पहुंचे
भारतीय स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और बोपन्ना मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने हमवतन अंकिता रैना और रामकुमार रामानाथन को 6-2, 7-6 से हराया। पहला सेट सानिया और बोपन्ना ने आसानी से जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें रैना और रामानाथन से चुनौती का सामना करना पड़ा।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.