- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Team India Ready For New Zealand’s Challenge, India Has Been Able To Beat Kiwis Only 2 Times In 44 Years
न्यूजीलैंड14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय टीम अपने दूसरे मैच के लिए तैयार है। गुरुवार को टीम इंडिया वर्ल्ड कप में दूसरा मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन के मैदान पर खेलेगी।
न्यूजीलैंड से मिलेगी बड़ी चुनौती
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड कीवी टीम के खिलाफ बहुत ही खराब रहा है। 44 साल में दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के कुल 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 2 और न्यूजीलैंड ने 9 में जीत दर्ज की है। 1997 के टूर्नामेंट में खेला गया एक मुकाबला टाई रहा था।
भारतीय महिला टीम ने ये दो जीत 2005 और 2017 के वर्ल्ड कप में दर्ज की थी। 2005 में भारत ने न्यूजीलैंड को 40 और पिछले वर्ल्ड कप में 186 रन से हराया था। खास बात ये रही कि टीम इंडिया की इन दोनों जीत में मिताली राज प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। इस बार भी टीम को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ चलता है मिताली का बल्ला
भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने कीवी टीम के खिलाफ 35 वनडे मैचों में 47.30 की औसत से 1230 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में मिताली का बल्ला खामोश नजर आया था और वह केवल 9 रन बनाकर आउट हो गई थी। इस मैच से वह फॉर्म में वापसी करना चाहेगी।
न्यूजीलैंड के लिए जीत जरूरी
कीवी टीम की बात करें तो उन्होंने अब तक मौजूदा टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं। इनमें टीम को 1 में जीत मिली और 1 में हार का सामना करना पड़ा। टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है। भारत के खिलाफ दमदार रिकॉर्ड और घरेलू कंडिशंस के आधार पर कीवी टीम को इस मैच में भी जीत का फेवरेट माना जा रहा है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.