- Hindi News
- Sports
- Wimbledon 2022; Result Update, World No. 1 Swatek, Halep And Kvitova Won, Mugruza Serena Lost
लंदन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वातेक विम्बलडन के दूसरे राउंड में पहुंच गईं। पोलैंड की स्वातेक ने क्रोएशिया की जाना फेट को महज 74 मिनट में 6-0, 6-3 से मात दी। इस बीच, 5वीं सीड मारिया सक्कारी, 12वीं सीड जेलेना ओस्तापेंको, 13वीं सीड बारबरा क्राजिकोवा, चौथी सीड पाउला बाडोसा, पूर्व नंबर-1 सिमौना हालेप, पूर्व चैंपियन पेत्रा क्विातोवा और 18 साल की कोको गॉफ दूसरे राउंड में पहुंच गईं। जबकि सेरेना विलियम्स और मुगरुजा को उलटफेर का शिकार होना पड़ा।
पुरुष सिंगल्स में एलेक्स डि मिनॉर, स्टीव जॉनसन, डेविड गाॅफिन, जैक सॉक, मैक्केंजी मैक्डोनाल्ड, क्रिस्टियन गेरिन, रिचर्ड गास्केट ने भी दूसरे राउंड में जगह बनाई। इस बीच, पिछली बार के रनरअप इटली के मातेओ बेरेटिनी को कोरोना हो गया और वे टूर्नामेंट से हट गए।
फ्रेंच प्लेयर हार्मोनी ने सेरेना को 7-5, 1-6, 7-6 से हराया
मुगरुजा उलटफेर की शिकार
चैंपियनशिप की नौवी सीड खिलाड़ी गरबाइन मुगुरुजा को उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। उन्हें जर्मनी की गैर वरीय खिलाड़ी जी मिनेन ने 6-4 से हराया। पहले सेट के बाद मुगुरुजा ने गेम छोड़ दिया।
एक साल बाद वापसी कर रही थीं सेरेना
अमेरिकी स्टार सेरेना विलियम्स पहले की दौर का मुकाबला हार गईं। उन्हें फ्रेंच प्लेयर हार्मोनी टेन ने 7-5, 1-6, 7-6 से हराते हुए सेरेना को एक साल बाद विजयी वापसी से रोक लिया। सेरेने पिछले सीजन में चोट के चलते हट गई थीं।
जोकोविच की 80वीं जीत
टूर्नामेंट के टॉप सीड नोवाक जोकोविच ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में जीत के साथ अभियान शुरू किया। उन्होंने पहले राउंड में साउथ कोरिया के कोन सून वू को 6-3, 3-6, 6-3 और 6-4 से शिकस्त दी।
लगातार 3 बार के विजेता जोकोविच को सून वू ने दूसरे सेट में कड़ी टक्कर दी। 7वां विंबलडन खिताब जीतने उतरे जोकोविच ने इसके बाद सून-वू को वापसी का मौका नहीं दिया। इस जीत के साथ ही जोकोविच चारों ग्रैंड स्लैम में 80 या इससे अधिक मैच जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
विंबलडन में सबसे ज्यादा खिताब फेडरर के नाम
विंबलडन में सबसे ज्यादा खिताब रोजर फेडरर ने जीते हैं। उन्होंने 8 बार खिताब अपने नाम किया है। वहीं जोकोविच ने यह खिताब 7 बार जीता है। वह पीट सम्प्रास और विलियम रेनशॉ के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.