- Hindi News
- Sports
- Yash Dhul And Rajvardhan Hungergekar Did Not Get A Chance To Debut, Sat In The Dugout For The Entire Season
मुंबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL-15 के लीग मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। अब 24 मई से प्लेऑफ खेले जाएंगे। गुजरात, राजस्थान, लखनऊ और बेंगलुरू लीग की टॉप-4 टीमें रहीं। मौजूदा सीजन में कुछ युवाओं ने अपने परफॉर्मेंस से छाप छोड़ी और स्टार बने। उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह का चयन तो भारतीय टीम के लिए हो गया है।
वहीं, अंडर-19 टीम इंडिया के कुछ सितारे एक मैच खेलने के लिए भी तरसते रहे। आज हम आपको ऐसे ही युवा स्टार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने देश को अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाया और अपने प्रदर्शन के आधार पर IPL के मेगा आक्शन में खूब पैसे कमाए, लेकिन एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए।
राज अंगद बावा, पंजाब किंग्स
कीमत : 2 करोड़
रोल: ऑल-राउंडर
राज बावा को आईपीएल में सिर्फ दो मैच खेलने को मिले जिसमें वे सिर्फ 11 रन बना सके।
हिमाचल प्रदेश के राज बावा वर्ल्ड कप के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। पंजाब किंग्स की ओर से उन्हें 2 मुकाबले ही खेलने को मिले जिनमें वे प्रभावी नहीं रहे और सिर्फ 11 रन ही बना सके। जबकि राज ने वर्ल्ड कप की 5 पारियों में 252 रन बनाए थे। इनका बल्लेबाजी औसत 63 का था। गेंदबाजी में 9 विकेट भी मिले थे।
राजवर्धन हंगरगेकर, चेन्न्ई सुपरकिंग्स
कीमत : 1.5 करोड़
रोल : ऑलराउंडर
राजवर्धन इस सीजन में आईपीएल के डेब्यू नहीं कर पाए।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने बल्ले और गेंद से तहलका मचाने वाले राजवर्धन हंगरगेकर को 1.5 करोड़ देकर टीम से जोड़ा था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी नहीं बनाया गया। सीजन में चेन्नई का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, ऐसे में लगा कि आखिरी कुछ मैचों में उन्हें टीम का हिस्सा बनाया जाएगा, लेकिन वो पूरे सीजन डगआउट में ही बैठे रहे।
यश धुल, दिल्ली कैपिटल्स
कीमत: 50 लाख
रोल: ऑलराउंडर
यश अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान थे और उन्हें भविष्य का स्टार माना जा रहा है।
19 साल के दिल्ली के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज यश धुल जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीताया। उन्हें भी IPL में डेब्यू का मौका नहीं मिला। उन्होंने वर्ल्ड कप की चार पारियों में 223 रन बनाए थे। इनमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। सेमीफाइनल मुकाबले में शतक जमाकर यश ने टीम को फाइनल पहुंचाया था। रणजी ट्रॉफी में भी इस खिलाड़ी का बल्ला खूब चला था। उन्होंने दिल्ली के लिए पहले ही मैच में सेंचुरी जमाई थी, लेकिन IPL में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
विक्की ओस्तवाल, दिल्ली कैपिटल्स
कीमत: 20 लाख
रोल : गेंदबाज
विक्की दिल्ली के खेमे में थे पर खेलने का मौका नहीं मिला।
बाएं हाथ के स्पिनर विक्की U-19 वर्ल्ड कप में भारत के टॉप विकेट टेकर थे। उनके नाम 12 विकेट थे। IPL में उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला।
अनीश्वर गौतम, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
कीमत : 20 लाख
रोल : ऑलराउंडर
बेंगलुरु की टीम ने अभी तक अनीश्वर को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं दिया है।
अनीश्वर गौतम ने वर्ल्ड कप में केवल दो मैच खेले थे। उन्होंने 12 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी चटकाए। आईपीएल में बेंगलुरू की टीम से मौका नहीं मिला।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.