- Hindi News
- Women
- Some Took Over The Command Of The Healthcare Company, While Some Were Making An Identity In The Food And Education Facility
लखनऊ/अबू धाबी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हाल ही में लुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ। लुलु मॉल लखनऊ में सबसे बड़े मॉल के तौर पर स्थापित किया गया है जिसका कुछ दिन पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया था। बता दें कि लुलु ग्रुप की कमान केरल में जन्मे कारोबारी युसूफ अली के हाथों में है। युसुफ अली की दुनिया के गिने-चुने अरबपतियों में गिनती की जाती है।
हालांकि, अब ये यूएई की नागरिकता हासिल कर चुके हैं और इनका कारोबार दुनिया के 22 देशों में फैला हुआ है। युसुफ अली की तीन बेटियां हैं-शबीना युसुफ अली, शफीना युसुफ अली और शिफा युसुफ अली, जो कि पिता के कारोबार में हाथ बंटाती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
हेल्थकेयर कंपनी की डायरेक्टर हैं बड़ी बेटी शबीना युसुफ अली
लुलु कंपनी के मालिक एमए युसुफ अली की बड़ी बेटी हैं और भारत में रजिस्टर्ड 2 कंपनियों की वे डायरेक्टर हैं। पहली कंपनी वीपीएस हेल्थकेयर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर उन्हें 29 जून 2018 में बनाया गया था। इससे पहले उन्हें वीपीएस हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर साल 2011 में बनाया गया था।
एमए युसुफ अली की सबसे बड़ी बेटी शबीना युसुफ अली हेल्थकेयर कारोबारी हैं।
शबीना की शादी अरबपति बिजनेसमैन शमशीर वयालिल से हुई है। शमशीर एक इंडियन रेडियोलॉजिस्ट और वीपीएस हेल्थकेयर ग्रुप के सीएमडी हैं। इसके अलावा शमशीर ‘अमानत होल्डिंग्स’ के वाइस चेयरमैन भी हैं।
ब्रिटेन में पढ़ने के बाद शफीना युसुफ अली ने खोली फूड कंपनी
शफीना युसुफ अली ने वर्ष 2008 में यूनाइटेड किंगडम की रिचमंड यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में ग्रेजुएट किया। इसके बाद अबू धाबी लौटीं और खाने की तरफ रुझान होने की वजह से तबलेज फूड कंपनी की सीईओ के तौर पर काम करना शुरू किया।
37 साल की सफीना ने अपनी फूड कंपनी को कई तरह से विस्तार दिया है और तमाम आउटेल खोलकर सफल संचालन कर रही हैं।
सबसे छोटी बेटी ने शिफा ने एजुटेनमेंट फेसिलिटीज की तरफ किया रुख
एमए युसुफ अली की सबसे छोटी बेटी शिफा युसुफ अली ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री हासिल करने के बाद होमग्राउन ब्रांड्स तैयार करने पर फोकस किया। शिफा ने नोटिस किया कि एजुटेनमेंट में बेहतर सुविधाओं और सेवाओं की कमी है। इसी को ध्यान में रखते हुए शिफा ने आइडियाक्रेट एजुटेनमेंट कंपनी की शुरुआत की जिसकी वे सीईओ हैं।
शिफा युसुफ अली ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री हासिल करने के बाद होमग्राउन ब्रांड्स तैयार करने पर फोकस किया
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.