नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 क्रिकेट टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से हेडिंग्ले (लीड्स) में होगा। भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि वह इस ग्राउंड पर 1967 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है। साथ ही भारत के पास यहां टेस्ट क्रिकेट में जीत की हैट्रिक बनाने का मौका भी है।
अब तक यहां 6 टेस्ट खेल चुकी है टीम इंडिया
भारत ने हेडिंग्ले में अब तक 6 मैच खेले हैं। इनमें से उसे 2 में जीत मिली, 3 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 1 टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है। 1952, 1959 और 1967 में यहां भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन 1979 में ड्रॉ के साथ हार का सिलसिला थम गया। इसके बाद भारत ने इस ग्राउंड पर 1986 और 2002 में जीत हासिल की थी। इस तरह अगर विराट की टीम भी यहां जीत दर्ज करती है तो इस ग्राउंड पर यह भारत की जीत की हैट्रिक होगी।
पिछला मैच पारी के अंतर से जीते थे
भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में आखिरी मुकाबला 2002 में हुआ था। इस मैच में भारत ने पारी और 46 रनों के अंतर से जीत हासिल की थी। भारत ने ग्रीन टॉप पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और 628/8 के स्कोर पर पारी समाप्त घोषित कर दी थी। राहुल द्रविड़ (148 रन), सचिन तेंदुलकर (193 रन) और कप्तान सौरव गांगुली (128 रन) ने शतक जमाया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 273 रन पर ढेर हो गई और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा। इंग्लैंड की दूसरी पारी 309 रनों पर सिमटी थी।
दो साल पहले हुआ यहां आखिरी टेस्ट मैच
हेडिंग्ले में आखिरी टेस्ट मैच अगस्त 2019 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के तहत खेला गया था। दूसरी पारी में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (135) के नाबाद शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 179 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 67 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 246 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 362 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
भारत की मौजूदा टीम का कोई सदस्य यहां टेस्ट नहीं खेला
विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम का कोई भी सदस्य इस ग्राउंड पर पहले टेस्ट मैच नहीं खेला है। इस लिहाज से भारत के लिए इतिहास की प्रेरणा तो होगी, लेकिन किसी खिलाड़ी के पास यहां खेलने का अनुभव नहीं होगा।
एंडरसन ने लिए हैं 39 विकेट
हेडिंग्ले में सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए हैं। उन्होंने यहां 10 टेस्ट मैचों में 46 विकेट लिए हैं। हालांकि ब्रॉड चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हो चुके हैं। जेम्स एंडरसन ने यहां 10 टेस्ट मैचों में 39 विकेट लिए हैं।
जो रूट ने बनाए हैं 430 रन
हेडिंग्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के नाम है। उन्होंने यहां सिर्फ 4 टेस्ट मैचों में 192.60 की औसत से 963 रन बनाए थे। इंग्लैंड के मौजूदा बल्लेबाजों में जो रूट ने यहां सबसे अधिक रन बनाए हैं। रूट ने यहां 7 टेस्ट मैचों में 35.83 की औसत से 430 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि रूट यहां 3 बार जीरो पर भी आउट हो चुके हैं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.