- Hindi News
- Business
- Reliance Retail Picks Up 25.8% Stake In Dunzo | 240 Million Dollar Funding Round
बेंगलुरु14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बेंगलुरु की ऑन-डिमांड डिलीवरी स्टार्टअप डंजो के फंडिंग राउंड में रिलायंस रिटेल ने 25.8% हिस्सेदारी खरीदी है। ये हिस्सेदारी 200 मिलियन डॉलर (लगभग 1,488 करोड़ रुपए) में खरीदी गई है। रिलांयस रिटेल को इस पार्टनरशिप से प्रोडक्ट डिलीवरी तेजी से करने में मदद मिलेगी। फंडिंग राउंड में डंजो को कुल 240 मिलियन डॉलर (लगभग 1,786 करोड़ रुपए) का इन्वेस्टमेंट मिला है।
डंजो की वैल्यू लगभग 800 मिलियन डॉलर (करीब 5900 करोड़ रुपए) है। 2016 में कबीर विश्वास ने इसकी स्थापना की थी। बीते सालों में कंपनी करीब 140 मिलियन डॉलर (लगभग 1 हजार करोड़ रुपए) ही जुटा पाई थी। इस बार के फंडिंग राउंड में कंपनी 240 मिलियन डॉलर (लगभग 1,786 करोड़ रुपए) जुटाने में कामयाब रही है।
कंपनी सर्विस का विस्तार 15 शहरों में करेगी
फंड से डंजो छोटे गोदामों का एक नेटवर्क तैयार करेगी जिससे सामान की तेजी से डिलीवरी हो सके। साथ ही कंपनी बी2बी बिजनेस के विस्तार पर भी फोकस करेगी। कंपनी की सेवाएं अभी 7 मैट्रो शहरों में हैं जिसे जल्द ही 15 शहरों में विस्तार किया जाएगा।
15-20 मिनट में डिलीवरी पर फोकस
50 बिलियन डॉलर (करीब 3.7 लाख करोड़ रुपए) वाले ‘क्विक कॉमर्स कैटेगरी’ मार्केट में डंजो मार्केट लीडर है। हाल में कंपनी ने बेंगलुरु में अपनी सर्विस शुरू की हैं। कंपनी का फोकस 15-20 मिनट में फल और सब्जियों समेत अन्य चीजों की होम डिलीवरी पर है।
कंपनी ने बेंगलुरु में अपनी सर्विस शुरू की है।
फंडिंग के अलावा बिजनेस पार्टनरशिप
फंडिंग के अलावा डंजो और रिलायंस रिटेल आपस में कुछ बिजनेस पार्टनरशिप भी करेंगे। डंजो रिलायंस रिटेल के स्टोर्स के लिए हाइपरलोकल लॉजिस्टिक्स प्रदान करेगी साथ ही जियोमार्ट के मर्चेंट नेटवर्क के लिए लास्ट माइल डिलीवरी की सुविधा भी देगी।
प्रोडक्ट की तेज डिलीवरी होगी
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा, ‘डंजो के साथ पार्टनरशिप से हम रिलायंस रिटेल के कंज्यूमर्स को ज्यादा सुविधाएं दे सकेंगे और रिलायंस रिटेल स्टोर्स से प्रोडक्ट की तेज डिलीवरी से ग्राहकों को नया अनुभव दे सकेंगे। हमारे साथ जुड़े व्यापारियों को भी डंजो के हाइपरलोकल डिलीवरी नेटवर्क से मदद मिलेगी।’
डंजो के मिलेगा लॉन्ग टर्म पार्टनर
डंजो के कोफाउंडर और CEO कबीर विश्वास ने कहा, ‘रिलायंस रिटेल के इन्वेस्टमेंट से हमे एक लॉन्ग टर्म पार्टनर मिलेगा जिसके साथ हम ग्रोथ में तेजी ला सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘डंजो डेली की कामयाबी से हम उत्साहित हैं। अगले 3 साल में, हमारा लक्ष्य देश में सबसे विश्वसनीय क्विक कॉमर्स प्रोवाइडर में से एक के रूप में खुद को स्थापित करना है।’
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.