- Hindi News
- Business
- Reliance Names V Srikanth As New CFO, Alok Agarwal To Become Senior Advisor Of Mukesh Ambani
18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने शुक्रवार (24 मार्च) को वेंकटचारी श्रीकांत को अपना नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) बनाया है। वेंकटचारी श्रीकांत 1 जून 2023 से CFO पद की कमान संभालेंगे। बीते 30 सालों से कंपनी में काम कर रहे 65 साल के आलोक अग्रवाल की जगह श्रीकांत को यह पद सौंपा गया है।
मुकेश अंबानी के सीनियर एडवाइजर बने आलोक अग्रवाल
आलोक अग्रवाल ने 1993 में रिलांयस जॉइन की थी। उन्हें 2005 में CFO बनाया गया था। अब आलोक अग्रवाल को रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी के सीनियर एडवाइजर की कमान सौंपी गई है। 1 जून 2023 से आलोक स्ट्रेटेजिक इश्यूज पर अंबानी को सलाह देंगे। यह जानकारी रिलायंस ने स्टॉक एक्सचेंज को फाइलिंग में दी है।
आलोक ने रिलायंस की ग्रोथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
आलोक अग्रवाल IIT कानपुर और IIM अहमदाबाद के पूर्व छात्र रहे हैं। रिलायंस से पहले उन्होंने 12 साल तक बैंक ऑफ अमेरिका के साथ काम किया था। अग्रवाल ने पिछले 30 सालों में रिलायंस की कई गुना ग्रोथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
आलोक की लीडरशिप में कंपनी का रेवेन्यू 240 गुना बढ़ा
आलोक जब कंपनी में शामिल हुए थे, तब रिलायंस का सालाना कारोबार 4,100 करोड़ रुपए और बैलेंस शीट का साइड 6,100 करोड़ रुपए था। उनकी लीडरशिप में कंपनी का रेवेन्यू लगभग 240 गुना बढ़ा है।
रिलायंस के साथ 14 साल से जुड़े हैं श्रीकांत
वहीं वेंकटचारी श्रीकांत रिलायंस के साथ 14 साल से जुड़े हैं। वे कंपनी में अब तक कई पदों पर काम कर चुके हैं। वर्तमान में वह कंपनी में जॉइंट चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में काम कर रहे हैं। जॉइंट CFO के रूप में वे पिछले कुछ सालों से आलोक अग्रवाल के साथ चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर पद की जिम्मेदारियों का एक हिस्सा साझा कर रहे हैं।
श्रीकांत रिलायंस से पहले सिटी ग्रुप में थे
रिलायंस से पहले श्रीकांत सिटी ग्रुप में थे। जहां उन्होंने फॉरेक्स ट्रेडिंग और डेरिवेटिव्स में दो दशकों तक काम किया था। बाद में उन्हें मार्केट्स का हेड बना दिया गया था। रिलायंस ने बताया कि श्रीकांत ने अग्रवाल की विरासत को आगे बढ़ाने और कंपनी के विकास के भविष्य के अध्यायों को लिखने में मदद करने के लिए अपनी क्षमता साबित की है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.