रायपुर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड रायपुर पहुंच चुकी है। सभी का छत्तीसगढ़िया गमछा पहनाकर स्वागत किया गया। इन दिनों छाए हुए क्रिकेट स्टार शुभमन गिल, रोहित शर्मा, हार्दिक पंडया जैसे प्लेयर्स को छत्तीसगढ़ी गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया गया। न्यूजीलैंड से आए प्लेयर्स को भी जय जोहार कहते हुए गमछा पहनाया गया। खिलाड़ियों के रहने खाने के भी खास इंतजाम किए गए हैं।
फैंस के साथ सूर्या कुमार।
एयरपोर्ट से सभी खिलाड़ी BCCI की ओर से भेजी गई मर्सिडीज की खास बस में सवार हुए। बस में बैठे सूर्या कुमार को उनके फैंस ने चियर किया। सूर्या भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन करते दिखे। इसके बाद जब सूर्या होटल पहुंचे तो रात के वक्त फिल्म शोले देखरकर उन्होंने रायपुर में मोमेंट एंजॉय किया। कुछ खिलाड़ियों ने फुटबॉल मैच भी देखा।
होटल के कमरे में देखी फिल्म शोले।
रायपुर एयरपोर्ट पर आई भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि खिलाड़ियों को लेकर रायपुर के लोगों मंे कैसा क्रेज है। मैच की टिक्ट्स भी पूरी तरह से बिक चुकी हैं। लोगों को टिकटें मिल नहीं रही हैं। इन्हें ऊंचे दामों पर बेचकर कुछ लोग मुनाफाखोरी भी कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़िया मिलेट्स से लेकर विदेशी गोश्त तक
रायपुर के एक होटल में खिलाड़ियों को ठहराया गया है। होटल के जिस माले में खिलाड़ी हैं। वहां उनके मैनेजर्स को ही जाने की अनुमति है। फ्लोर आम लोगों के लिए सील कर दिया गया है। प्लेयर्स की वजह से होटल में आम लोगों की बुकिंग भी नहीं ली गई है। सिर्फ प्लेयर्स ही 22 जनवरी तक होटल में रहेंगे।
होटल के शेफ ने बताया कि न्यूजीलैंड के प्लेयर्स के लिए उन्हीं के देश न्यूजीलैंड से लैम्ब मीट, सीफूड इम्पोर्ट गया है। खिलाड़ियों की पसंद पर ये उन्हें परोसा जाएगा। BCCI की ओर से भी निर्देश खाने को लेकर दिए गए हैं। इसमें हाई प्रोटीन, कार्ब और लो फैट मील शामिल है। जो होटल में तैयार किए गए हैं। इसके अलावा पहली बार खिलाड़ियों के लिए छत्तीसगढ़िया मिलेट्स फूड तैयार किया गया है। इंडियन और विदेश प्लेयर्स के लिए बाजरे, रागी से खास ब्रेड बनाई गई है। एनर्जी बार भी मिलेट्स से तैयार किए गए हैं।
राजकीय गमछा पहनाकर अभिनंदन
खिलाड़ियों ने भी छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को देर तक अपने कंधे पर सजाये रखा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांडया, गेंदबाज मोहम्मद सिराज, तेज गेंदबाज उमरान मलिक, विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर सहित कई खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को धारण किया।
21 को है मैच, आज करेगी दोनों टीमें प्रैक्टिस
रायपुर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को दुधिया रोशनी में मैच खेला जायेगा। ये पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच है, लिहाजा स्टेडियम पूरी क्षमता के साथ भरी होगी। भारतीय टीम के हैदराबाद में फार्म को देखते हुए रायपुर में भी दिलचस्प मैच की उम्मीद है। इससे पहले शुक्रवार को दोनों टीमें प्रैक्टिस के लिए उतरेगी।
मंदिर हसौद से आने वालों को नहीं देना होगा टोल
भारत विरुद्ध न्यूजीलैंड के क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर में आयोजित एक दिवसीय मैच देखने के लिए बिलासपुर व बलौदा बाज़ार के दर्शक रिंग रोड-3 होकर मन्दिर हसौद की ओर से स्टेडियम जाते है, इस मार्ग पर उन्हें मन्दिर हसौद टोल प्लाजा में टैक्स देना पड़ता है।मंदिर हसौद होकर स्टेडियम जाने वाले को दर्शकों की सुविधा के लिए प्रशासन के निर्देश पर निर्णय लिया गया है कि मंदिर हसौद टोल प्लाजा में मैच का टिकट दिखाने पर टोल टैक्स में छूट रहेगा।
ये होगी पार्किंग व्यवस्था
दुर्ग भिलाई राजनांदगांव की ओर से आने वाले दर्शक रिंग रोड नंबर 1 से पचपेड़ी नाका चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 होकर तूता का टर्निंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग साई हॉस्पिटल पार्किंग एवम् सेंध तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेगें।
धमतरी गरियाबंद की ओर से आने वाले दर्शक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक से ग्राम केंद्री से नया रायपुर मार्ग में प्रवेश कर सेध तालाब टर्निंग से सत्य साईं हॉस्पिटल पार्किंग एवं सेंध तलाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।
बिलासपुर बलोदा बाजार की ओर से आने वाले दर्शक रिंग रोड नंबर 2 से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 नवागांव स्टेडियम टर्निंग से परसदा एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे
महासमुंद सरायपाली बसना की ओर से आने वाले दर्शक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से स्टेडियम टर्निंग से प्रवेश कर परसदा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.