- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 KKR Vs MI ,Kolkata Knight Riders’Shah Rukh Khan Wants To Dance Like This After Pat Cummins Record Knock
पुणेएक मिनट पहले
पैट कमिंस की धमाकेदार पारी के बाद बॉलीवुड के बादशाह किंग खान डांस करने को मचल उठे। दरअसल मुंबई के जबड़े से मैच छीनने के बाद मैदान पर ही ऑल राउंडर आंद्रे रसेल ने पैट कमिंस के साथ डांस स्टार्ट कर दिया। कैरिबियाई खिलाड़ियों को यूं भी मस्तमौले अंदाज के लिए जाना जाता है। शाहरुख ने सोशल मीडिया पर जश्न का वीडियो शेयर करते हुए डांस करने की बात कही।
कमिंस का कहर
बुधवार को, कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस ने 14-गेंदों पर अर्धशतक ठोककर IPL 2022 में अपनी एंट्री का ऐलान किया। कमिंस को आमतौर पर अपनी घातक तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है , पर इस बार उन्होंने बल्ले से लाखों लोगों का दिल जीता और अपनी टीम को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA) में मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगभग हारा हुआ मुकाबला जिता दिया। कमिंस की स्पेशल पारी को पूरी खेल बिरादरी ने सराहा और सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन काफी वायरल हुए।
गले लगाकर नाचने की जताई इच्छा
इस मैच के बाद शाहरुख अपने एक्साइटमेंट को कंट्रोल नहीं कर सके और उन्होंने ट्विटर पर अपनी टीम के लिए एक मैसेज पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘पाट दिए छक्के’। उन्होंने न केवल टीम की जीत पर कमिंस को विशेष रूप से बधाई दी, बल्कि आंद्रे रसेल के डांस का जिक्र करते हुए कमिंस के साथ उसी तरह नाचने के बाद गले लगाने की ख्वाहिश जाहिर की। यह वायरल डांस रसेल ने मैच के अंत में कमिंस के साथ जीत का जश्न मनाते हुए किया था।
पांच विकेट की जीत से KKR ने इस सीजन चार मुकाबलों में अपना तीसरा मैच जीत लिया। बल्ले से कमिंस के धमाके के अलावा, वेंकटेश अय्यर एक और बल्लेबाज थे जिन्होंने 50 रनों की नाबाद पारी खेली। गेंद के साथ, तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा और कमिंस के साथ मिलकर तीन विकेट लिए।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.